भारत की चैंपियन बनने की एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी
भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को सेमिफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मैच को लेकर भारतीय टीम अपनी प्लेइंग 11 में भी बदलाव कर सकती है. इस बीच दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने भविष्यवाणी की है. उन्होने भारत और पाकिस्तान को लेकर अपनी राय बताई है. उन्होने कहा कि पाकिस्तान इस विश्व कप का फाइनल नहीं खेलगा. मतलब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बाहर हो जाएगा. बता दें कि कल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला सेमी फाइनल खेला जाएगा. जिसको डिविलियर्स ने ये भविष्यवाणी की है.
भारत को लेकर डिविलियर्स ने क्या कहा ?
एबी डिविलियर्स ने एक इवेंट के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस बार टी-20 विश्व कप का फाइनल भारत औऱ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. उन्होने कहा अगर भारत सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को हरा देता है तो वो फाइनल में कप अपने नाम करेगी. टीम इंडिया फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर दूसरी बार यह टूर्नामेंट जीतेगी. सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. लोकेश राहुल ने भी अहम मौकों पर रन बनाए हैं. भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज बहुत प्रतिभाशाली हैं. उम्मीद करता हूं कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम अच्छा खेल खेलेगी. और इस टूर्नामेंट में ये भारत के लिए सबसे मुश्किल मैच होगा. अगर भारतीय टीम सेमीफाइल में इंग्लैंड को हराती है तो विश्व कप जीतेगी.
#WATCH | I think India will play New Zealand in the finals and India will win the World Cup. Suryakumar Yadav and Virat Kohli are in great form. The whole team of India is very talented: Former South African cricketer AB de Villiers pic.twitter.com/83tRjI0Fl2
— ANI (@ANI) November 8, 2022
2007 में भारत ने जीता था विश्व कप
भारतीय टीम ने 2007 में विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. जिसमें उसने पाकिस्तान की टीम को हराया था. जिसके बाद भारतीय टीम अभी तक एक बार फिर खिताब अपने नाम करने की कोशिश कर रही है. लेकिन इस बार भारत के पास शानदार मौका है क्योंकि भारतीय टीम अभी शानदार खेल रही है. भारत की तरफ से 3 बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है. साल 2014 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा 2016 में टीम सेमीफाइनल में भी बाहर हुई थी.
भारतीय टीम ने इस विश्व कप में 4 मैच जीते है. और अंकतालिका में शानदार खेल दिखाकर 8 अंक करने वाली इकलौती टीम है. भारत की नजरें अब दूसरी बार की विश्व चेंपियन बनने हैं. वेस्टइंडीज अभी एकमात्र ऐसी टीम है. जिसने 2 बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.