
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने 133 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.
अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तेज शुरुआत की, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव शून्य पर आउट हो गए और संजू सैमसन 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 41 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद अभिषेक शर्मा ने मोर्चा संभाला. उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में फिफ्टी जड़ी. अभिषेक ने कुल 34 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे. तिलक वर्मा (19) और हार्दिक पंड्या (3) नाबाद रहे.
वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप ने ढ़ेर की इंग्लिश टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही. अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में ही फिल साल्ट को आउट किया. तीसरे ओवर में बेन डकेट भी 4 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पारी को संभालते हुए 68 रनों की पारी खेली.
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को आउट किया. इंग्लैंड की पूरी टीम 132 रनों पर सिमट गई.
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास
अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 2 विकेट लेकर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. उन्होंने युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा.
सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय
- अर्शदीप सिंह – 97 विकेट (61 मैच)
- युजवेंद्र चहल – 96 विकेट (80 मैच)
- भुवनेश्वर कुमार – 90 विकेट (87 मैच)
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत का शानदार रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने ईडन गार्डन्स में कुल 9 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 7 मैच जीते हैं. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर एकमात्र हार 2011 में हुई थी.
भारत-इंग्लैंड टी20 हेड टू हेड
अब तक दोनों टीमों के बीच 25 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें भारत ने 14 और इंग्लैंड ने 11 मैच जीते हैं.
अगला मैच: दूसरा टी20 मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Ind Vs Eng: युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा, अब विकेटों के शतक की दहलीज पर पहुंचे अर्शदीप सिंह
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.