Bharat Express

IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर कर सकते हैं डेब्यू, Mumbai Indians ने की नए सीजन में धमाके की तैयारी

IPL 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है.

Mumbai Indians

Mumbai Indians

Mumbai Indians: IPL 2023 सीजन शुक्रवार, 31 मार्च से शुरू होने वाला है. इस साल टूर्नामेंट होम-एंड-अवे प्रारूप में लौट रहा है. टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे और ये भारत में 12 अलग-अलग जगहों पर खेले जाएंगे. मुंबई इंडियंस इस साल IPL 2022 की कड़वी यादों को भुलाकर एक नई शुरुआत करना चाेहगी. दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी और खतरनाक टीम के इतिहास में पहली बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही. टीम 14 मैचों में से केवल चार मैच ही जीत पाई थी और इस बार मुंबई छठे खिताब पर नजर बनाएगी.

हालांकि यह आसान काम नहीं होगा क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उन्हें बड़ा झटका लगा है. MI के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रिचर्डसन पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. MI का गेंदबाजी आक्रमण पहले से ही कमजोर दिख रहा था, और तेज गेंदबाजों की चोटों ने मामले को और भी बदतर बना दिया. लेकिन क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि मुंबई इंडियंस शुरुआती झटके से उबर जाएगी और आईपीएल 2023 में शानदार कमबैक करे. बता दें नए सीजन में 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंबई अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

ये भी पढ़ें:  Indore Pitch: BCCI की अपील के बाद ICC का बड़ा फैसला, इंदौर की पिच से जुड़ी आई बड़ी खबर

मुंबई इंडियंस के पास रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव जैसे भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी में उनके पास जोफ्रा आर्चर जैसा बड़ा नाम है. कुल मिलाकर टीम इस बार दमदार प्रदर्शन कर सकती है.

अर्जुन तेंदुलकर करेंगे डेब्यू

अर्जुन तेंदुलकर जो महान सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. इस साल वह पांच बार के चैंपियन के लिए डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने पिछले सत्र में घरेलू क्रिकेट में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से प्रभावित किया है. आईपीएल 2023 में वह बुमराह की जगह टीम में शामिल किय जा सकता है.

मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड 
रोहित शर्मा (C), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झेय रिचर्डसन, आकाश मधवाल



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read