Bharat Express

अर्शदीप सिंह बन चुके हैं नो बॉल और वाइड के ‘धुरंधर’, Team India को हो रहा भारी नुकसान

Arshdeep Singh: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आजकल चर्चा में है. यह चर्चा उनके नो और वाइड गेंद को लेकर है. टीम इंडिया के साथ-साथ क्रिकेट के फैंस उनकी इस प्रकार की बॉलिंग से परेशान हैं.

Arshdeep Singh

Arshdeep Singh

Arshdeep Singh: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आजकल चर्चा में है. यह चर्चा उनके नो और वाइड गेंद को लेकर है. टीम इंडिया के साथ-साथ क्रिकेट के फैंस उनकी इस प्रकार की बॉलिंग से परेशान हैं. अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद से वे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक नो बॉल और वाइड बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं. फैंस कह रहे हैं कि लग रहा है कि अर्शदीप सिंह नो और वाइड बॉल फेंकने के धुरंधर बन गए हैं. सिंह के इस असफलता के कारण टीम इंडिया को भारी नुकसान भी हो रहा है.

Arshdeep Singh ने 2022 से अब तक दिए हैं 43 अतिरिक्त रन

अर्शदीप सिंह के डेब्यू के बाद से अभी तक की बात करें तो उन्होंने कुल 43 अतिरिक्त रन दिए हैं. इनमें कुल 27 पारियों में 15 नो बॉल और 28 वाइड बॉल शामिल हैं. वे सबसे अधिक नो बॉल फेंकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे अधिक नो बॉल फेकने के मामले में अर्शदीप शीर्ष पर हैं वहीं, दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद(संयुक्त रूप से) हैं. उन्होंने कुल 21 पारियों में 05 नो बॉल दिए हैं.

बता दें कि अभी भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का अर्शदीप सिंह भी हिस्सा हैं. इस नजरिए से उनकी बॉलिंग पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs WI 2ndT20: गुयाना में भारत-वेस्टइंडीज का मुकाबला, Team India करेगी कमबैक की कोशिश, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2022 से अब तक सबसे अधिक नो और वाइड बॉल फेंकने वाले टॉप 5 गेंदबाज

अर्शदीप सिंह(भारत)- इन्होंने कुल 27 पारियों में 15 नो और 28 वाइड बॉल फेंककर 43 अतिरिक्त रन दिए हैं.
तस्कीन अहमद(बांग्लादेश)- इन्होंने कुल 21 पारियों में 05 नो और 20 वाइड बॉल फेंककर 25 अतिरिक्त रन दिए हैं.
लुंगी एंगिडी(दक्षिण अफ्रीका)- इन्होंने कुल 14 पारियों में 05 नो और 16 वाइड बॉल फेंककर 21 अतिरिक्त रन दिए हैं.
ओडियन स्मिथ(वेस्टइंडीज)- इन्होंने कुल 20 पारियों में 04 नो और 25 वाइड बॉल फेंककर 29 अतिरिक्त रन दिए हैं.
अकील हुसैन(वेस्टइंडीज)- इन्होंने कुल 22 पारियों में 04 नो और 08 वाइड बॉल फेंककर 12 अतिरिक्त रन दिए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read