एशेज टेस्ट के दौरान हंगामा
England vs Australia Ashes Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज (Ashes 2023) का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. वहीं मैच के पहले दिन बुधवार को मैदान पर जमकर हंगामा हुआ. पहले दिन का खेल शुरू होने के समय ‘जस्ट स्टॉप आइल’ ग्रुप के दो प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गए और काफी देर तक खेल बाधित रहा. प्रदर्शनकारियों ने मैदान पर नारंगी रंग का पाउडर डालने की कोशिश की. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी उन्हें रोकते नजर आए.
इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को पकड़ लिया और करीब 50 मीटर तक ले गए. इसके बाद बाउंड्री के पास मौजूद सुरक्षाकर्मी प्रदर्शनकारी को अपने साथ लेकर चले गए. इस बीच दूसरे प्रदर्शनकारी को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बाहर भेजा.
तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया
बाद में बेयरस्टो इंग्लैंड के चेंजिंग रूम में गए क्योंकि उनके ऊपर पाउडर गिर गया था. इस दौरान स्टेडियम में अजीब सी स्थिति बन गई थी. दर्शक काफी शोर मचा रहे थे. वहीं खिलाड़ी प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रहे थे. वहीं पूरे मामले पर लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा कि तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: पंजाब-केरल को क्यों नहीं मिली विश्व कप मैचों की मेजबानी? राजीव शुक्ला ने बताई वजह
A brief delay at Lord's due to protestors invading the pitch, but they're swiftly dealt with – with Jonny Bairstow helping remove one of them from the field. pic.twitter.com/xkp315Y9I2
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 28, 2023
‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ कैंपेन के तहत हो रहा विरोध
बता दें कि मैदान में घुसने वाला शख्स ने ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ अभियान के तहत विरोध जताने के लिए ऐसा किया था. लंदन में इन दिनों ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शन जारी है. इस साल इस ग्रुप ने ब्रिटेन में कई खेल आयोजनों में बाधा पैदा की है. आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान भी उन्होंने इंग्लैंड टीम की बस को रोका था. इसके अलावा प्रीमियर लीग फुटबॉल, प्रीमियरशिप रग्बी फाइनल, विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में भी बाधा पहुंचाई थी. इनका मकसद ब्रिटिश सरकार को नये ईंधन की लाइसेंसिंग और उत्पादन से रोकना है.
बता दें कि एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं एशेज का दूसरा टेस्ट मैच आज से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है.
-भारत एक्सप्रेस