Asian Games Final India Vs Sri Lanka: चीन में हो रहे एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता है. यह गोल्ड हमारी टीम ने क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर जीता है. फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराया. जिसमें अकेली तितास ने 3 विकेट लिए. खास बात ये भी है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही थी, ऐसे में उसने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया है.
श्रीलंका से फाइनल मैच खेलते हुए टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना ने बनाए. उन्होंने 45 बॉल पर 46 रन की पारी खेली. मंधाना के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 बॉल पर 42 रन की पारी खेली. हमारी प्लेयर तितास साधु ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जबकि श्रीलंका की ओर से इनोका रणवीरा, सुगंधिका कुमारी और उदेशिका प्रबोधनी ने 2-2 विकेट लिए.
फाइनल मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर कुल 116 रन बनाए. इस तरह श्रीलंका को 117 रन का टारगेट दिया. वहीं, श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी. ऐसे में हमारी टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हरा दिया.
यह भी पढ़िए: Asian Games 2023 में भारत का जलवा, गोल्ड पर कब्जा, निशानेबाजी में तोड़ दिया चीन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…