Bharat Express

ऑस्ट्रेलिया को 5 वर्ल्ड कप जिताने वाली मेग लैनिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, मैक्सवेल ने हाल ही में तोड़ा था रिकॉर्ड

Meg Lanning Retired: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज महिला क्रिकेटर मेग लैंनिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले ली हैं.

Meg Lanning

मेग लैनिंग (सोर्स-सोशल मीडिया)

Meg Lanning Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज महिला क्रिकेटर मेग लैंनिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले ली हैं. ऑस्ट्रेलिया को पांच वर्ल्ड कप जिताने वाले मेग लैनिंग ने गुरुवार 9 नवंबर को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. मेग लैनिंग ने अब तक तीनों फॉर्मेट में 241 मैच खेली हैं, जिसमें उनके नाम 8352 रन दर्ज है. लैनिंग के अचानक संन्यास की घोषणा करने से क्रिकेट फैंस हतप्रभ है.

मेग लैनिंग ने क्रिकेट से लिया संन्यास

31 वर्षीय मेग लैनिंग ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर जाने का फैसला करना मेरे लिए कठिन था लेकिन मुझे लगता है कि यह समय मेरे लिए सही है. मैं अपने 13 साल के इंटरनेशनल करियर का आनंद लेने के लिए बहुत भाग्यशाली रही. मेरे लिए अब कुछ नया करने का सही समय है. टीम के सफल होने के कारण ही आप खेल खेलते हैं. मैने जो कुछ हासिल किया, उस पर मुझे बहुत गर्व है. 

क्रिकेट बोर्ड और प्रशंसकों को दिया धन्यवाद

लैनिंग ने कहा कि मैं अपनी टीम के साथियों के साथ बिताए गए पलों को संजोकर रखना चाहूंगी. उन्होंने आगे कहा कि अपने परिवार के सदस्य, दोस्तों, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोशिएशन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट विक्टोरिया को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. इसके साथ ही मैं अपने प्रशंसकों को भी धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने मेरे इंटरनेशनल करियर में मेरा समर्थन किया.

2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में किया था डेब्यू

बता दें कि मेग लैनिंग ने साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके चार साल बाद 2014 में मात्र 21 साल की उम्र में मेग ने महिला टीम की कमान संभाल ली थी. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने चार टी20 और एक 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खिताब जीता है. 

मैक्सवेल ने हाल ही में तोड़ा था मेग का रिकॉर्ड

मेग लैंनिंग के नाम 45 गेंदों में वनडे में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया था. ये रिकॉर्ड हाल ही में ग्लेन मैक्सवेल ने तोड़ा था. वर्ल्ड कप 2023 में ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों में शतक जमाकर लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़ा था. 25 मार्च 1992 को सिंगापुर में जन्मी मेग लैनिंग अब तक अविवाहित हैं.

ये भी पढ़ें- Glenn Maxwell ने दिलाई 40 साल पुरानी कपिल देव की पारी की याद, WC में सबसे ज्यादा 6 जड़ने वालों की सूची में हुए शामिल

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read