Bharat Express

Team India Squad for SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, टेस्ट से रोहित करेंगे वापसी, केएल और सूर्या को ODI और T20 की कप्तानी

नई दिल्ली में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट, और 3-3 वनडे और टी20 मैच खेलेगी.

Team India

भारतीय टीम (सोर्स- बीसीसीआई)

Team India For South Africa Tour 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. गुरुवार को नई दिल्ली में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट, और 3-3 वनडे और टी20 मैच खेलेगी. टेस्ट टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे. वहीं वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है. जबकि, टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है.

विराट और रोहित ने सफेद गेंद क्रिकेट से बनाई दूरी

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बीसीसीआई से साउथ अफ्रीका दौरे पर सफेद गेंद क्रिकेट नहीं खेलने का अनुरोध किया था. वहीं वर्ल्ड कप के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चिकित्सा उपचार से गुजर रहे हैं और में टीम में उनकी उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी.

संजू सैमसन और चहल के लिए बड़ा मौका

काफी समय बाद संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल की वनडे टीम में वापसी हुई है. वहीं रजत पाटीदार और साई सुदर्शन को भी टीम में शामिल किया गया है. संजू और चहल के लिए यह बड़ा मौका है. वहीं वनडे टीम में ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका नहीं मिला है. सूर्यकुमार यादव को भी वनडे टीम में जगह नहीं मिली है.

जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट टीम के उपकप्तान

टेस्ट टीम में जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं केएल भरत की छुट्टी कर दी गई है. टेस्ट टीम में सिर्फ दो विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ईशान किशन को जगह दी गई है. टी20 टीम की कमान फिर से सूर्यकुमार यादव को दी गई है. रविंद्र जडेजा को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है. ऋतुराज गायकवाड़ को तीनों फॉर्मेट में जगह मिली है.

दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

तीन वनडे मैच के लिए भारतीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट के फैसले के बाद अटकलें शुरू… क्या ODI और T20 से लेने जा रहे हैं संन्यास?

तीन टी20 मैच के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read