Bharat Express

IND vs BAN: मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर, ‘जम्मू एक्सप्रेस’ को मिली एंट्री… ये है वजह

Injured Shami ruled out of ODIs against BAN: मोहम्मद शमी का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि पहले ही जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम से लंबे समय से बाहर हैं, और अब शमी की कमी टीम इंडिया को मुश्किल में डाल सकती है.

Mohammed Shami

Photo- BCCI (@BCCI)/ Twitter

India vs Bangladesh ODI Series: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये फैसला उनके चोटिल होने के कारण लिया गया है. वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाना है. शमी को ये चोट ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान लगी थी. हालांकि वो अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. शमी के बाहर होने के बाद उमरान मलिक को उनकी जगह शामिल किया गया है.

उमरान मलिक को मिली जगह

उमरान मलिक को बांग्लादेश के लिए टीम इंडिया की वनडे टीम में चोटिल मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया है. शनिवार को बीसीसीआई ने इस बात की घोषणा की. बता दें कि शमी 1 दिसंबर को बाकी भारतीय खिलाड़ियों के साथ बांग्लादेश नहीं गए थे. तब से उनके टीम से बाहर होने की खबर आ रही थी जिस पर अब बीसीसीआई ने मुहर लगा दी है. शमी इस समय बेंगलुरु में NCA में हैं.

टेस्ट मैच खेलने पर भी सस्पेंस!

वनडे सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है. शमी टेस्ट टीम का हिस्सा भी थे. इस चोट के कारण अब वो टेस्ट खेल सकेंगे या नहीं, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें: FIFA World Cup: दक्षिण कोरिया के हाथों पुर्तगाल की हार से Uruguay का कटा वापसी का टिकट, मैदान पर ही रो पड़े लुइस सुआरेज

टीम इंडिया की बढ़ीं मुश्किलें

मोहम्मद शमी का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि पहले ही जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम से लंबे समय से बाहर हैं, और अब शमी की कमी टीम इंडिया को मुश्किल में डाल सकती है. वहीं अगर स्पिन गेंदबाजी की बात करे तो जडेजा भी चोटिल होने के कारण बाहर बैठे हैं. ऐसे में टीम इंडिया कुछ नए नाम के साथ बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

बांग्लादेश में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (C), लोकेश राहुल (VC), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), ईशान किशन (WK), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read