Photo- Cameron Green/Screengrab
Cameron Green: ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के करियर की सर्वश्रेष्ठ 5 विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 189 रन पर ऑलआउट कर दिया. जवाब में पहले दिन स्टंप्स तक मेजबान टीम का स्कोर 45-1 है. हैरान करने वाली बात ये है की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर विकेट गेंदबाजों के फेवर में ज्यादा नहीं है, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने फील्डिंग चुनी, जहां टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करती हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए, और साउथ अफ्रीका को अकेले दम पर ही ढेर कर दिया.
IPL ऑक्शन में की करोड़ों की कमाई
ऑस्ट्रेलिया के ऊभरते हुए ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने भी ऑक्शन में मोटी कमाई की. कैमरून का बेस प्राइस 2 करोड़ था, लेकिन मुंबई इंडियंस ने दूसरी टीमों को कड़ी टक्कर देते हुए उन्हें 17.50 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. बता दें वो ऑक्शन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी रहे.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: टीम इंडिया ने इस साल खेले 7 टेस्ट, 24 वनडे और 40 T20I, जानें कैसा रहा परफॉर्मेंस
मैच का हाल
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की पहली पारी 189 रन पर ऑलआउट हो गई. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट गंवाकर 45 रन बना लिए हैं. डेविड वार्नर 32 और मार्नस लाबुशेन 5 रन बनाकर नाबाद लौटे.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के गाबा में पहला टेस्ट छह विकेट से जीता. पहली पारी के दौरान, दक्षिण अफ्रीका को 152 रन पर आउट कर दिया गया. जिसमें काइल वेरिन ने 96 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. लियोन और स्टार्क ने तीन-तीन विकेट लिए. जवाब में, ट्रेविस हेड ने 96 गेंदों पर 92 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 218 रनों तक पहुंचाया. कागिसो रबाडा ने चार विकेट लिए और मार्को जानसन ने दो विकेट लिए.
दूसरी पारी के दौरान, खाया जोंडो द्वारा 85 गेंदों पर 36 रन की नाबाद पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को 99 रन पर आउट कर दिया गया. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 5 विकेट लिए और स्कॉट बोलैंड ने 2 विकेट लिए. 34 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 35 रन बनाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.