Bharat Express

एशिया कप में श्रीलंका की जीत पर नहीं,पाकिस्तान की हार पर अफगानिस्तान में जश्न

एशिया कप में श्रीलंका की जीत पर नहीं,पाकिस्तान की हार पर अफगानिस्तान में जश्न

एशिया कप में श्रीलंका की जीत पर नहीं,पाकिस्तान की हार पर अफगानिस्तान में जश्न

काबुल-एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को जबरदस्त तरीके से पटकनी दी. श्रीलंका की जीत और पाकिस्तान की हार का जश्न अफगानिस्तान में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है.मैच खत्म होते ही पाकिस्तान की हार के बाद अफगानिस्तान के क्रिकेट प्रशंसक सड़कों पर निकल कर नाचते नजर आए. सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान मैदान में जमकर गर्मागर्मी हुई थी. पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद के बीच नौबत हाथा पाई तक जा पहुंची थी. वहीं मैदान में बैठे दोनों टीमों के क्रिकेट फैंस भी आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले. यहां तक कि स्टेडियम की कुर्सियां तक तोड़ दी गई थी. इस टूर्नामेंट में पहली बार पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जमकर खुन्नस देखी गई. अफगानिस्तान भले ही पाकिस्तान से रोमांचक मुकाबले में हार गया था. लेकिन उसने पाकिस्तानी टीम को मैदान में ईंट का जवाब पत्थर से दिया और पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए नाकों चने चबवा दिए थे. अफगानिस्तान की टीम ने खेल और अपने देश के प्रति प्यार से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को मिली हार की खुशी अफगानिस्तान के लोगों में जमकर देखी जा रही है.असल में इसके पीछे पाकिस्तानियों के प्रति अफगानियों की सख्त नफरत है जो क्रिकेट के मैदान में भी दिखायी दी.जब से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनवाने में मदद की तब से ये नफरत बढ़ गयी है.अफगानियों को लगता है कि उनके मुल्क की बरबादी में सीधे तौर पर पाकिस्तान की दखलंदाजी है.

 

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read