Bharat Express

विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर कोच महावीर सिंह फोगाट ने जताई नाराजगी, कहा – पहले ओलंपिक खेलना चाहिए था

विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा, लेकिन उनके कोच महावीर सिंह फोगाट ने उनके इस फैसले से असहमति जताई.

बजरंग पुनिया, केसी वेणुगोपाल और विनेश फोगाट

कुश्ती में अपनी मजबूत पहचान बना चुकीं विनेश फोगाट ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया, जो हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले उनका एक महत्वपूर्ण कदम था. हालांकि, उनके कोच महावीर सिंह फोगाट उनके इस फैसले से सहमत नहीं हैं. महावीर फोगाट का मानना है कि विनेश को राजनीति में कदम रखने से पहले एक और ओलंपिक खेलना चाहिए था. उन्होंने कहा, “विनेश की जिद गोल्ड मेडल जीतने की थी, और उसे 2028 के ओलंपिक के लिए तैयारी करनी चाहिए थी.”

महावीर फोगाट ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों को तब राजनीति में आना चाहिए जब उनके खेल में आगे बढ़ने की उम्मीद समाप्त हो जाए. उन्होंने कहा, “विनेश अभी एक और ओलंपिक खेल सकती थी, उसे पहले अपने खेल करियर को पूरा करना चाहिए था और फिर राजनीति में कदम रखना चाहिए था.”

कांग्रेस में शामिल हुए विनेश और बजरंग

गौरतलब है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया पिछले हफ्ते कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस में शामिल होने से पहले दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी. बाद में, एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में वे आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल हुएं. विनेश फोगाट अब हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने अपने पति के पैतृक गांव बक्ता खेड़ा से प्रचार अभियान शुरू किया और रोड शो भी किया.

विनेश ने भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन किया, जबकि कांग्रेस ने पहलवानों का साथ दिया.

विनेश ने कहा, “कठिन समय में यह पता चलता है कि कौन आपके साथ खड़ा है. जब हमें सड़कों पर घसीटा गया, तब भाजपा को छोड़कर सभी दल हमारे साथ थे. मैं नई पारी शुरू कर रही हूं और चाहती हूं कि भविष्य के खिलाड़ियों को उन कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, जो हमने झेली हैं.”

-भारत एक्सप्रेस

Also Read