Photo- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL)/ Twitter
CSK vs DC, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 55वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर एमएस धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसल किया. बेशक सीएसके की बल्लेबाजी का आगाज खराब रहा लेकिन अंत शानदार रहा क्योंकि अंतिम ओवरों में क्रीज पर माही थे. चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. इस स्कोर में धोनी के 9 गेंदों पर तूफानी 20 रन की पारी अहम रही.
दिल्ली के सामने 168 रन का लक्ष्य
मौजूदा टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार के बाद 8 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में आखिरी में है. ये मैच जीतना डीसी के लिए बेहद अहम है क्योंकि यहां हार का मतलब दिल्ली का प्लेऑफ से बाहर होना हो सकता है. दिल्ली इस बात को अच्छी तरह जानती है. अब तक इस मैच में मेहमान टीम ने दमदार गेंदबाजी की मगर अब बाकी काम डीसी के बल्लेबाजों को करना होगा.
Fight Night ahead! 💪
🦁- 1️⃣6️⃣7️⃣#CSKvDC #WhistlePodu 💛🦁 pic.twitter.com/QTD6JUtHpK
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 10, 2023
This part of life is called happiness 😍#CSKvDC #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @msdhoni pic.twitter.com/gPT4OV2MO2
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 10, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
DC: डेविड वॉर्नर (C), फिलिप सॉल्ट (WK), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमान खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, मनीष पांडेय, दुबे, अभिषेक पोरेल और चेतन सकरिया.
CSK: महेंद्र सिंह धोनी (C & WK), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडु, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे और दीपक चाहर.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मिचेल सैंटनर, सुब्रान्षु संपाती, शेख रशीद, आकाश सिंह.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.