Bharat Express

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए Deepak Chahar, आकाश दीप टीम में हुए शामिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से तेज गेंदबाज दीपक चाहर बाहर हो गए हैं. इसकी जानकारी बीसीसीआई ने दी है.

Deepak And Shami

मोहम्मद शमी और दीपक चाहर (सोर्स- बीसीसीआई)

Deepak Chahar Out From ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार 17 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज दीपक चाहर पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. पारिवारिक कारणों के चलते दीपक चाहर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है.

दीपक चाहर की जगह आकाश दीप को मिली जगह

बता दें कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर की पिता की तबीयत कई दिनों से खराब है. जिसके चलते वह आगामी सीरीज में शामिल नहीं हो पाएंगे. चाहर ने बीसीसीआई को बताया है कि वह पारिवारिक चिकित्सा इमरजेंसी के चलते वनडे सीरीज में शामिल नहीं हो पाएंगे. बीसीसीआई के पुरूष चयन समिति ने उनकी अनुपस्थिति में आकाश दीप को टीम में जगह दी है.

टेस्ट सीरीज में नहीं दिखेंगे मोहम्मद शमी

वहीं वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 24 विकेट चटकाने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. टेस्ट सीरीज में उनकी भागीदारी उनकी फिटनेस पर निर्भर थी, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शमी को खेलने के लिए मंजूरी नहीं दी. ऐसे में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में नहीं दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को बनाया कप्तान, लेंगे रोहित शर्मा की जगह

भारत की अपडेटेड वनडे टीम

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.

बंगाल के लिए खेलते हैं आकाश दीप

आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल से खेलते हैं. उन्होंने अब तक 25 फर्स्ट क्लाश मैच खेले हैं. वहीं 28 लिस्ट ए और 41 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम क्रमश: 90, 42 और 48 विकेट झटके हैं. अब उन्हें तेज गेंदबाज दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में जगह दी गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest