Bharat Express

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को बनाया कप्तान, लेंगे रोहित शर्मा की जगह

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बना दिया है. वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे.

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या (सोर्स- X)

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा कदम उठाते हुए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस की कमान सौंप दी है. वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे. मुंबई इंडियंस ने आगामी सीजन के लिए शुक्रवार को नेतृत्व परिवर्तन की धोषणा की. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अब तक पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीता है. रोहित की गिनती इस लीग के दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है.  रोहित शर्मा साल 2013 से मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे थे.

मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या पीछले दो सीजन से गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे थे. पहली बार में ही उन्होंने टीम को चैंपियन बना दिया. वहीं दूसरी बार फाइनल में पहुंचाए. आईपीएल के आगले सीजन को लेकर होने वाले ऑक्शन से पहले मुंबई ने 15 करोड़ रुपए के ट्रेड में हार्दिक को अपनी टीम में शामिल किया और अब पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है.

MI से ही किया था IPL में डेब्यू

साल 2015 में हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस टीम से ही इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था. इसके बाद वह साल 2021 तक इसी टीम के साथ बने रहे. वहीं साल 2022 में जब दो नए टीम बने तो गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का हिस्सा बनाया और उन्हें टीम की कमान सौंप दी.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारतीय स्पिनरों के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, कुलदीप के ‘पंजे’ से भारत को मिली बड़ी जीत

IPL के जरिए भारतीय टीम में की एंट्री

आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलते हुए हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई और उसे पूरी तरह से पक्का कर लिया. हार्दिक पंड्या का आईपीएल में बतौर कप्तान पिछला दो सीजन शानदार रहा था. पहली बार ही उन्होंने अपनी टीम को खिताब दिला दी. वहीं दूसरी बार फाइनल तक का सफर तय किया. पंड्या के प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि हार्दिक रोहित की तरह प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाएंगे. बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अब तक पांच बार साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में विजेता बनी है. अब हार्दिक को कप्तानी दी गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read