Bharat Express

ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ बनी दीप्ति शर्मा, पुरुष कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मारी बाजी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार 16 जनवरी 2024 को आईसीसी पुरुष और आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी है.

Pat Cummins And Deepti Sharma

पैट कमिंस और दीप्ति शर्मा

ICC Player of the Month Award: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार 16 जनवरी 2024 को आईसीसी पुरुष और आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी है. पुरुष वर्ग में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने यह पुरस्कार जीता है, वहीं महिला वर्ग में भारतीय महिला टीम के दिग्गज ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा यह अवार्ड जीतने में सफल रहीं. दीप्ति शर्मा पहली बार आईसीसी वुमन्स प्लेयर ऑफ द मंथ बनी है.

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में घरेलू टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया था. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने सर्वाधिक 19 विकेट झटके थे. वहीं भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी. भारती की जीत में उन्होंने महत्वपू्र्ण भूमिका निभाई थी.

टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहा है दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन

दिसंबर 2023 में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने दो टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम 55 के औसत से 165 रन दर्ज है. वहीं उन्होंने 11 विकेट भी चटकाए हैं. महिला टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 3 मैच की दो पारियों में 15 रन बनाए हैं और 2 विकेट भी लिए हैं. वहीं वनडे फॉर्मेट में उन्होंने दो मैच में 6 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: शिवम दुबे के पास तीसरे T20I में इतिहास रचने का मौका, KL राहुल को छोड़ेंगे पीछे!

बता दें कि साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की अगुवाई में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. इतना ही नहीं पैट कमिंस की अगुवाई में इसी साल ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत को हराकर छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना था.

दीप्ति शर्मा ने कहा कि वह इस पुरस्कार के लिए चुने जाने के लिए आभारी हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया भर के प्रशंसकों ने उनके लिए वोट किया. यह बात इसे और भी विशेष बनाती है. दीप्ति ने आगे कहा कि यह पुरस्कार जीतने में मदद करने के लिए सभी साथियों को धन्यवाद देना चाहती हूं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read