IPL 2023/ Screengrab
DHONI REVIEW SYSTEM: डीआरएस, वैसे तो इस शब्द का क्रिकेट के बुक में मतलब कुछ और है. लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए डीआरएस का मतलब धोनी रिव्यू सिस्टम है. धोनी अपनी बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग क्षमताओं के अलावा अपने शानदार निर्णय लेने के कौशल के लिए जाने जाते हैं, धोनी लंबे समय से डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) को लेकर काफी सटीक निर्णय लेते हैं. IPL 2023 में एक बार धोनी का ये हुनर उनकी टीम के काम आया.
सूर्यकुमार यादव बने माही का शिकार!
सूर्यकुमार यादव को मिचेल सैंटनर ने आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट कर दिया. सूर्या ने सैंटनर की गेंद पर स्वीप किया. अंपायर ने वाइड करार दिया. वहीं, विकेट के पीछे खड़े एमएस धोनी ने आउट की अपील की. अंपायर ने उसे नकार दिया.
https://twitter.com/KurubaraHuduga/status/1644712463634673670?t=ltrbcDQII6Fg7p8lS6qzMw&s=08
https://twitter.com/sexycricketshot/status/1644712007395074049?t=waIzsoxiHDlIiS0GaMtgGg&s=08
धोनी ने फिर तुरंत ही रिव्यू ले लिया. रीप्ले में साफ पता चला कि गेंद सूर्यकुमार के ग्लव्स से लगकर धोनी के पास गई है. मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. इसके बाद ही ट्विटर पर नंबर-1 पर ट्रेंड करने लगे.