श्रीकर भरत और ध्रुव जुरेल (सोर्स- सोशल मीडिया)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है. पहली बार ध्रुव जुरेल को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है. वहीं टीम में चयन के बाद ध्रुव जुरेल और श्रीकर भरत ने शानदार प्रदर्शन किया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो दिवसीय मैच के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ दिया. दोनों प्लेयर्स का स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा. इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग इलेवन चुनने को लेकर एक सिरदर्द दे दिया है.
ध्रुव जुरेल और केएस भरत के खेली शानदार पारी
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए जिस टीम का ऐलान हुआ है, उसमें केएल राहुल समेत तीन विकेटकीपर बल्लेबाज को शामिल किया गया है. ईशान किशन और केएस भरत की जगह पर ध्रुव जुरेल को चुना गया है. चयन के अगले ही दिन भारत और जुरेल ने शानदार पारी खेली. श्रीकर भरत ने 69 गेंदों में 3 छक्के और 8 चौके की मदद से 64 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 92.75 का रहा.
श्रीकर भरत ने की 121 रन की साझेदारी
श्रीकर भरत ने सरफराज खान के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की. जब वह आउट हुए तो उस वक्त टीम का स्कोर 331 रन था. केएस भरत के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल क्रीज पर आए. उसके कुछ ही देर बाद सरफराज खान 96 रन की पारी खेलकर आउट होकर पवेलियन लौटे. जुरेल ने इसके बाद मानव सुथार के साथ मिलकर 43 रन की बेहतरीन साझेदारी की.
ध्रुव जुरेल ने मानव सुथार के साथ की बेहतरीन साझेदारी
ध्रुव जुरेल ने तेज गति से बल्लेबाजी की. उन्होंने 38 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 131.58 का रहा. जुरेल जिस समय आउट हुए थे, उस समय टीम का स्कोर 398 रन था. 22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. इससे पहले रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए पहली पारी में 63 रन बनाए थे. उस मैच में उन्होंने रिंकू सिंह के साथ 143 रन की साझेदारी की थी और टीम के स्कोर 302 रन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.