नाथन लियोन
AUS vs ENG Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन दाईं पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज के दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वह गुरुवार को दूसरे दिन के खेल के दौरान चाय के सत्र के बाद फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्होंने इससे पहले जैक क्राउली को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई थी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के खेल के दौरान एक बयान जारी कर बताया कि लियोन को चोट थोड़ी गंभीर है. इस बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया कि वह कितने समय तक बाहर रहेंगे. इसमें बताया गया कि मैच के समाप्त होने के बाद उन्हें रिहैबिलिटेशन की जरूरत होगी और सीरीज के बचे हुए मैचों में उनकी उपलब्धता के बारे में फैसला इस मुकाबले के बाद होगा.
लियोन की चोट से लगा टीम को झटका
लियोन शुक्रवार को बैसाखी के सहारे लॉर्ड्स पहुंचे और दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी उन्हें सांत्वना दी. लियोन के चोटिल होने से इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ तीन विशेषज्ञ गेंदबाज बच गये हैं. टीम में हरफनमौला कैमरून ग्रीन भी है जो मध्यम तेज गति से गेंदबाजी करते हैं. टीम के पास ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे पार्ट टाइम स्पिनर का विकल्प है. लियोन अगर अगले टेस्ट मैच से पहले चोट से नहीं उबरे में टीम में 22 साल के टॉड मर्फी को मौका मिल सकती है. उन्होंने भारत के खिलाफ डेब्यू सीरीज में 14 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें: Asian Kabaddi Championship 2023: भारत ने रचा इतिहास, फाइनल में ईरान को हराकर 8वीं बार खिताब पर किया कब्जा
तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया को बढ़त
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के शतक की बदौलत पहली पारी में 416 रन बनाए थे. वहीं जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 325 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से डकेट ने शानदार पारी खेलते हुए 98 रन बनाए. हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने तीन, हेजलवुड और हेड ने 2-2 विकेट लिए.
-भारत एक्सप्रेस