David Willey Retirement: भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड इस बार फिसड्डी साबित हुई है. पिछली बार की वर्ल्ड चैंपियन इस बार सेमीफाइनल तक की जंग में पहुंचने की स्थिति में नहीं है. हालांकि भारत के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने प्रभावित किया था लेकिन अब उस बेहतरीन गेंदबाजी ब्रिगेड में शामिल एक गेंदबाज ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. बता दें कि ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि डेविड विली है. ये वही डेविड विली हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के किंग यानी विराट कोहली समेत तमाम प्लेयर्स को परेशान किया था.
बता दें कि भारत के खिलाफ मैच में डेविड विली ने एक इतिहास भी बनाया था. डेविड विली की गेंद पर ही विराट कोहली आउट हुए थे. खास बात यह है कि वर्ल्ड कप में पहली बार डेविड विली की वजह से ही विराट कोहली शून्य पर आउट हुए थे. डेविड विली के संन्यास को लेकर बता दें कि विली ने अपना यह ऐलान सोशल मीडिया साइट्स के जरिए किया है. विली को लेकर खबरें हैं कि उन्हें बोर्ड ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया है.
— David Willey (@david_willey) November 1, 2023
बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 2023-24 के केंद्रीय अनुबंध का ऐलान किया था लेकिन इसमें डेविड विली को जगह नहीं मिली थी. इस बीच अपने इंस्टाग्राम पर विली ने लिखा कि वह कभी यह दिन नहीं देखना चाहते थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने बचपन से ही इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा था. उन्होंने लिखा कि काफी सोच-विचार के बाद वे इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि वर्ल्ड कप 2023 के खात्मे के बाद वे क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट्स से संन्यास ले लेंगे.
विली के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होने इंग्लैंड के लिए 70 वनडे मैच खेले हैं और उनके नाम 94 विकेट हैं. इसके अलावा विली ने वनडे करियर में 4 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/30 का रहा है.
-भारत एक्सप्रेस