Bharat Express

IND vs ENG: रांची टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 घोषित, दो बदलाव के साथ उतरेगी मेहमान टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार (23 फरवरी) से रांची में शुरू होगा. मैच से एक दिन पहले इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है.

England Playing 11

रांची टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन घोषित (फोटो- England Cricket)

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार (23 फरवरी) से रांची में शुरू होगा. मैच से एक दिन पहले इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. चौथे मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं. हालांकि, बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम रांची में भी दो तेज गेंदबाज के साथ उतरेगी. मेहमान टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं की है. वहीं गेंदबाजी में दो बदलाव हुए हैं. मार्क वुड और रेहान अहमद की जगह पर ओली रॉबिन्सन और शोएब बशीर को मौका दिया गया है.

जेम्स एंडरसन चौथे टेस्ट में भी दिखेंगे

41 साल के हो चुके जेम्स एंडरसन तीसरे टेस्ट में भी खेलते हुए दिखाई देंगें. हैदराबाद टेस्ट में उन्हें नहीं खिलाया गया था. इसके बाद विशाखापट्टन, राजकोट के बाद अब रांची टेस्ट में भी वो खेलते हुए दिखाई देंगे. स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर को विशाखापट्टन टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था. इसके बाद राजकोट में उन्हें आराम दिया गया था. रेहान अहमद की जगह पर शोएब को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.

रूट, बेयरस्टो की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय

इंग्लैंड टीम की बात करें तो ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं हैदराबाद टेस्ट के बाद से ओली पोप का बल्ला कुछ खास नहीं चल पाया है. उन्होंने पहले टेस्ट में 196 रनों की पारी खेली थी. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की फॉर्म इंग्लिश टीम के लिए चिंता का विषय है. जो रूट ने पिछली छह पारियों में 77 रन बनाए हैं. वहीं बेयरस्टो के बल्ले से केवल 102 रन निकले हैं. हालांकि, रूट अपनी गेंदबाजी से योगदान दे रहे हैं.

इंग्लिश टीम पर सीरीज हारने का खतरा

इंग्लैंड की टीम इस समय सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. हैदराबाद टेस्ट में उसे जीत मिली थी. उसके बाद दूसरे और तीसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड के लिए रांची में खेले जाने वाला चौथा मैच काफी महत्वपूर्ण है. अगर इंग्लैंड टीम ये मैच हारती है, तो वो सीरीज गंवा देगी. बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रेंडन मैकुलम के इंग्लिश टीम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड अभी तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत के लिए बड़ी खुशखबड़ी, राजकोट टेस्ट के चौथे दिन टीम से जुड़ेंगे आर अश्विन

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read