Bharat Express

FIFA WC, ARG vs FRA: मेसी vs एमबाप्पे, खत्म होगा अर्जेंटीन का इंतजार या फ्रांस रचेगा इतिहास?

ARG vs FRA:फ्रांस की टीम में युवा जोश के साथ अनुभव भी है, इस टीम कि किस्मत भी उनके साथ है. फ्रांस के कई दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर हैं लेकिन फिर भी उनका परफॉर्मेंस अब तक शानदार रहा है.

FIFA

Photo- FIFA.com (@FIFAcom) / Twitter

FIFA WC, ARG vs FRA: रविवार यानी (18 दिसंबर) का दिन फुटबॉल फैंस के लिए खास है. आज फैसला हो जाएगा कि फुटबॉल के महाकुंभ का सिकंदर कौन है. मौजूदा चैंपियन फ्रांस (France) और अर्जेंटीना (Argentina) के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाना है. शाम 8:30 बजे ये टक्कर होगी. दोनों टीमों के पास ट्रॉफी कि हैट्रिक लगाने का सुनहरा मौका है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन इस मौके को फायदा उठा पाएगी.

फ्रांस और अर्जेंटीना की नजर तीसरे खिताब पर

अर्जेंटीना और फ्रांस अपने इतिहास में 13वीं बार आमने-सामने होंगे, दोनों टीमें अपना तीसरा विश्व कप खिताब जीतना चाहेंगी. उन्होंने जो 12 मैच खेले हैं, उनमें से अर्जेंटीना ने फ्रांस के तीन की तुलना में छह जीते हैं. तीन मैच बराबरी पर छूटे हैं.

मेसी vs एमबाप्पे पर रहेंगी नजरें

फ्रांस की टीम में युवा जोश के साथ अनुभव भी है, इस टीम कि किस्मत भी उनके साथ है. फ्रांस के कई दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर हैं लेकिन फिर भी उनका परफॉर्मेंस अब तक शानदार रहा है. फ्रांस का डिफेंस उनकी ताकत है. टीम मेसी को दूर रखने के लिये प्रयास करेगी तो अर्जेंटीना एमबाप्पे पर लगाम कसे रखना चाहेगी.

किस टीम का खत्म होगा इंतजार

फ्रांस की टीम ब्राजील (1958 और 1962) के बाद लगातार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनने की कोशिश में जुटी है. वहीं अर्जेंटीना भी (1978 और 1986) के बाद तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतने की कोशिश में जुटी है. अगर ऐसा होगा तो डिएगो माराडोना के मेक्सिको में 1986 में जिताए वर्ल्ड कप के बाद टीम का 36 साल का इंतजार खत्म हो जायेगा.

कौन जीतेगा ‘Golden Boot’?

फीफा वर्ल्ड कप का 2022 सीजन अपने अंत के करीब है. रविवार को फ्रांस और अर्जेंटीन के बीच खिताबी मैच खेला जाएगा. एक तरफ गत चैंपियन फ्रांस है जो एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं उनका सामना इस बार लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना से है जो उन्हें इतनी आसानी से जीतने नहीं देगी. ट्रॉफी की जंग के साथ-साथ अर्जेंटीना और फ्रांस के खिलाड़ियों के बीच ‘गोल्डन बूट’ की लड़ाई भी दिलचस्प होगी, क्योंकि इस रेस में टॉप-4 में इन दोनों टीम के खिलाड़ी शामिल हैं.

टूर्नामेंट में लियोनेल मेसी सर्वाधिक 5 गोल के साथ गोल्डन बूट के प्रबल दावेदार हैं. फ्रांस के स्टार फॉर्वर्ड खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल से पहले तक 5 गोल किए हैं और मेसी की बराबरी पर हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद फ्रांस के इकर जूलियन और अर्जेंटीना के लियन अल्वारेज 4-4 गोल के साथ टॉप-4 में शामिल हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read