Bharat Express

Sikkim Assembly Election 2024: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया की विधानसभा चुनाव में हार, 10 साल में छठी बार मिली शिकस्त

रविवार को हुए मतगणना में बरफंग सीट पर सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिकशाल दोरजी भूटिया से 4,346 मतों के अंतर से हार गए.

Baichung Bhutia

बाईचुंग भूटिया (फोटो- IANS)

Baichung Bhutia: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया को चुनावी राजनीति में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. रविवार को हुए मतगणना में बरफंग सीट पर सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिकशाल दोरजी भूटिया से 4,346 मतों के अंतर से हार गए.

बाईचुंग भूटिया को मिली शिकस्त

चुनावी रुझानों के अनुसार, भूटिया की सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी केवल एक सीट पर सिमट गई है, तथा वर्तमान एसकेएम ने 32 में से 31 सीटें जीत ली हैं. सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 19 अप्रैल को एक ही चरण में हुए थे. हालांकि सभी लीड आ चुके हैं, लेकिन नतीजे अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुए हैं.

खुद की बनाई थी पार्टी

भूटिया ने 2018 में अपनी खुद की हमरो सिक्किम पार्टी बनाई थी, लेकिन पिछले साल उन्होंने इसे एसडीएफ में मिला दिया. वह वर्तमान में एसडीएफ के उपाध्यक्ष हैं, जो हिमालयी राज्य में मुख्य विपक्षी दल है, जो अपनी खूबसूरत झीलों के लिए जाना जाता है. पूर्व फुटबॉलर ने तृणमूल उम्मीदवार के तौर पर पश्चिम बंगाल से दो बार चुनाव लड़ा था.

10 साल में छठी बार मिली हार

बाईचुंग भूटिया ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग से और 2016 के विधानसभा चुनाव सिलीगुड़ी से अपनी किस्मत अजमाई थी, जहां दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने अपना चुनावी आधार सिक्किम में स्थानांतरित कर दिया और खुद की पार्टी बनाई. उन्होंने 2019 का विधानसभा चुनाव गंगटोक और तुमेन-लिंगी से लड़ा, लेकिन दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वे 2019 का गंगटोक उपचुनाव भी हार गए थे.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया का बल्लेबाजी ऑर्डर क्या होगा? रोहित शर्मा ने दिया जवाब

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read