Bharat Express

रेप के आरोप में नेपाली क्रिकेट टीम का पूर्व कप्तान Sandeep Lamichhane अरेस्ट

रेप के आरोप में नेपाली क्रिकेट टीम का पूर्व कप्तान Sandeep Lamichhane अरेस्ट

नाबालिग से रेप के आरोप में क्रिकेट खिलाड़ी संदीप अरेस्ट

काठमांडू- पुलिस ने रेप के मामले में  नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. इस खिलाड़ी पर एक 17 साल की नाबालिक के साथ रेप करने का आरोप है. पीड़ित युवती ने खिलाड़ी पर बालात्कार का केस दर्ज किया था जिसके बाद नेपाल पुलिस ने आरोपी खिलाड़ी के नाम का अरेस्ट वारंट जारी किया था.

क्रिकेटर ने रेप के आरोप को नकारा

नेपाल  क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान  Sandeep Lamichhane ने अपने ऊपर लगाए गए रेप के आरोप को नकार दिया था. उन्होंने कहा था कि मुझ पर लगाया गया बलात्कार का आरोप बिल्कुल निराधार है. बता दें वो पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए भी तैयार हो गए थे. लेकिन उन पर जब नाबलिक लड़की के साथ रेप का मामला दर्ज हुआ था तब वो नेपाल में नहीं थे. वो केन्या जा चुके थे. उन्होंने यही से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि मैं सरेंडर के लिए तैयार हूं. मैं केन्या से नेपाल 6 अक्टूबर को पहुंच रहा हूं.

काठमांडू के होटल में रेप करने का आरोप

नेपाल के खिलाड़ी संदीप लामिछाने पर 17 साल की नाबलिग लड़की ने काठमांडू के एक होटल में रेप का आरोप लगाते हुए  पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया था. जिस वक्त संदीप पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया तब वो कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में  बिजी थे. पुलिस ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था फिर भी वो अपने देश नेपाल नहीं लौटे थे. इसके बाद वो जैसे ही क्रिकेट लीग खेलकर वापस अपने वतन लौटे तो पुलिस ने उन्हें  काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई. बता दें नेपाल क्रिकेट संघ (CAN) ने 8 सितंबर को ही एक आदेश जारी कर Sandeep Lamichhane को सस्पेंड कर दिया था.

 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read