पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और इंग्लैंड की महिला ओपनर डैनी वायट-हॉज को नवंबर 2024 के लिए आईसीसी प्लेयर्स ऑफ द मंथ अवॉर्ड का विजेता चुना गया है. हारिस रऊफ ने यह पुरस्कार पाने के लिए जसप्रीत बुमराह और मार्को जानसेन जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान के लिए लगातार दूसरा अवार्ड दिलाया. इससे पहले अक्टूबर में पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने यह अवॉर्ड जीता था.
हारिस रऊफ को मिला अवॉर्ड
नवंबर में रऊफ ने छह वनडे और तीन टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत उन्होंने मेलबर्न में तीन विकेट लेकर की और इसके बाद पांच विकेट लेकर सीरीज बराबरी में मदद की. पर्थ में हुए निर्णायक मुकाबले में उन्होंने दो विकेट लिए और सीरीज में 10 विकेट लेकर पाकिस्तान को 2-1 से जीत दिलाई.
Blistering pace, stellar performances – Pakistan’s fiery pacer takes home the ICC Men’s Player of the Month Award 🎖️
— ICC (@ICC) December 11, 2024
नवंबर में रऊफ ने चटकाए 18 विकेट
टी20 सीरीज में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा. दूसरे मैच में चार विकेट लेकर उन्होंने पांच विकेट चटकाए. जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में भी उन्होंने तीन विकेट लिए. इस तरह उन्होंने नवंबर में कुल 18 विकेट लिए.
रऊफ ने इस सम्मान पर कहा, “आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर मैं बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. यह उपलब्धि मेरे साथियों और हमारे समर्थकों की मेहनत का नतीजा है. पाकिस्तान की जर्सी पहनना गर्व की बात है, और ऐसे पल मुझे अपनी सीमाओं को और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं.”
महिला कटैगरी में डैनी वायट ने मारी बाजी
दूसरी ओर, इंग्लैंड की डैनी वायट ने महिलाओं की कैटेगरी में शार्मिन अख्तर और नादिन डी क्लार्क को पीछे छोड़कर यह सम्मान हासिल किया. डैनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 की टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया.
A sensational run against South Africa in November lands England’s star batter the ICC Women’s Player of the Month award 🏅
— ICC (@ICC) December 11, 2024
उन्होंने बेनोनी में 45 गेंदों में 78 रन बनाकर इंग्लैंड को 36 रनों से जीत दिलाई. इसके बाद सेंचुरियन में नाबाद अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को नौ विकेट से जीत और सीरीज स्वीप में मदद की.
ये भी पढ़ें- WTC 2023-25: इस तरह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत
आगे के लिए जारी रहेगी हमारी तैयारी
डैनी ने कहा कि यह अवॉर्ड जीतकर मैं बहुत खुश हूं. अपनी टीम और कोचिंग स्टाफ का धन्यवाद देना चाहती हूं. हमारी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया. व्यक्तिगत रूप से भी इस तरह लगातार अच्छा खेलना संतोषजनक है. आने वाले बड़े साल और एशेज के लिए हमारी तैयारी जारी रहेगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.