खेल

मुंबई में वर्ल्ड चैंपियंस के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब, वानखेड़े में हुआ टीम इंडिया का भव्य स्वागत

वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम के सम्मान में पूरा हिंदुस्तान एकजुट है. बारबाडोस की धरती पर साउथ अफ्रीका को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हराकर रोहित ब्रिगेड ने तिरंगा लहराया था. गुरुवार को भारतीय टीम की वतन वापसी हुई. इस ऐतिहासिक जीत के जश्न में नई दिल्ली से टीम इंडिया मुंबई पहुंची, जहां सड़कों पर लाखों फैंस जुटे थे. मरीन ड्राइव खचाखच भरा हुआ था. इससे पहले यह नजारा 1983, 2007 और 2011 में दिखा था, लेकिन साल 2024 में फैंस का क्रेज क्रिकेट को लेकर और भी ज्यादा बढ़ चुका है.

वानखेड़े स्टेडियम में डांस करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी (फोटो- IANS)

चैंपियन का अद्भुत, अतुलनीय और अविश्वसनीय स्वागत देखा गया. चाहे दिल्ली हो या मुंबई, तेज बारिश के बावजूद फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. मुंबईचा राजा रोहित शर्मा…, रन मशीन किंग कोहली के लिए जयकारे से पूरा देश गूंज उठा. भारतीय टीम ने ओपन बस परेड की शुरुआत मुंबई के नरीमन पॉइंट से की, जो वानखेड़े स्टेडियम से 1 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके बाद टीम इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश किया, जहां हार्दिक पांड्या ने बीच मैदान ट्रॉफी को हाथ में उठाकर फैंस की ओर लहराया. रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाकी भारतीय खिलाड़ियों ने डांस किया.

वानखेड़े में राष्ट्रगान के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये ट्रॉफी पूरे देश के लिए है. ये एक स्पेशल टीम है और मैं इसका नेतृत्व करने के लिए भाग्यशाली हूं. इस दौरान रोहित के लिए भीड़ का उत्साह देखते ही बनता था. पूरे स्टेडियम में मौजूद लोग रोहित शर्मा के लिए खड़े हो गए. हार्दिक पांड्या के लिए भी भीड़ ने हार्दिक, हार्दिक के नारे लगाए.

इस दौरान विराट कोहली ने प्रतियोगिता में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह की विशेष तारीफ की. जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया था. कोहली ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि बुमराह हमारे लिए खेलते हैं, क्योंकि वे पीढ़ी में एक बार आने वाले गेंदबाज हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने रोहित शर्मा के बारे में कहा कि हम 15 साल से एक साथ खेल रहे हैं, पहली बार मैंने उनको इतना भावुक देखा है. रोहित शर्मा और मैं दोनों रो रहे थे, मैं वह दिन कभी नहीं भूलूंगा.

बीसीसीआई ने वानखेड़े स्टेडियम में विजेताओं को सम्मानित करते हुए इनाम के तौर पर 125 करोड़ रुपये की राशि दी है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भीड़ के साथ वंदे मातरम का गायन भी किया. इस बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली का साथ में डांस करना दर्शकों के लिए शानदार अनुभव था. 29 जून 2024 के दिन टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच, टूर्नामेंट या ट्रॉफी नहीं जीती थी, बल्कि करोड़ों भारतीयों का 11 साल लंबा इंतजार खत्म किया था. भारतीय टीम इससे पहले गुरुवार तड़के दिल्ली पहुंची थी, जहां दिन में टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें- Team India’s T20 World Cup Victory Parade In Mumbai: वानखेड़े में बोले चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा, मुंबई कभी निराश नहीं करती

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

कंगना रनौत ने कारगिल के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, शेयर किया ये पोस्ट…

Kangana Ranaut On Vikram Batra Death Anniversary: कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैप्टन…

32 mins ago

जगन्नाथ रथ यात्रा से जुड़ी हैं पीएम मोदी की पुरानी यादें, सोशल माीडिया पर वायरल हुईं 39 साल पहले की तस्वीरें

गुजरात में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 101वीं जगन्नाथ रथयात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था. कांग्रेस…

1 hour ago

देश की राजनीति के सबसे बड़े कोढ़ हैं राहुल गांधी, वो सियासत को सिर्फ मनोरंजन समझते हैं: मंत्री गिरिराज सिंह

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर…

2 hours ago

19 जुलाई तक इन राशि वालों की होगी बल्ले-बल्ले! लक्ष्मी नारायण योग बदलकर रख देगा सबकुछ

Lakshmi Narayan Yog: कर्क राशि में धन के कारक शुक्र और बुध के मिलने से…

3 hours ago

दुनिया में पहली बार इस्तेमाल होने जा रहा है Death Capsule; 30 सेकेंड में बिना दर्द के हो जाएगी मौत

इस देश में मरने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के सामने ये शर्त भी रखी…

3 hours ago