टीम इंडिया (फोटो- IANS)
Team India’s T20 World Cup Victory Parade In Mumbai: भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने 17 साल बाद इस फॉर्मेट में दूसरी बार विजेता बनी. इस जीत के बाद भारतीय टीम अपने वतन लौट आई है. देश लौटने के बाद टीम इंडिया से सबसे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उसके बाद मुंबई में बीसीसीआई की ओर से आयोजित विक्ट्री परेड में सभी शामिल हुए.
AN UNFORGETTABLE DAY 💙
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 🏆#TeamIndia | #T20WorldCup | #Champions pic.twitter.com/FeT7VNV5lB
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
“भारतीय टीम को कोचिंग देना और उन्हें वर्ल्ड कप जीतने में मदद करना हमारा सौभाग्य. आप सभी का यहां पर आने के लिए शुक्रिया. इन लड़कों ने जो किया, वो अविश्वसनीय है. रोहित शर्मा ने शानदार नेतृत्व किया. मैं इस प्यार को मिस करूंगा. आज जो हमने देखा वो काफी अद्भुत है. ये प्रशंसक ही क्रिकेट को खेल बनाते हैं.”- राहुल द्रविड़
रोहित शर्मा ने की पंड्या की तारिफ
रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में हार्दिक की गेंदबाजी की जमकर तारिफ की और कहा, उन्हें सलाम, उन्होंने डेविड मिलर का कैच लेने के लिए सूर्या की भी तारीफ की. हिटमैन ने कहा कि शॉट हवा के विपरीत खेला गया था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने हवा में उछालकर कैच लपका.
यह ट्रॉफी पूरे देश के लिए- रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में कहा कि सभी का शुक्रिया. जब से हम देश लौटे हैं, तब से यह शानदार रहा है. ये ट्रॉफी पूरे देश के लिए हैं. पीएम से मिलना काफी सम्मान की बात थी. बीसीसीआई और टीम की ओर से मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. इस समय मैं काफी राहत महसूस कर रहा हूं.
खिलाड़ियों ने वानखेड़े स्टेडियम में किया डांस
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी #T20WorldCup में जीत का जश्न मनाने के लिए विजय परेड के बाद यहां वानखेड़े स्टेडियम में ढोल की धुन पर थिरके। pic.twitter.com/iKmJT4C6K9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
#T20WorldCup विजेता टीम इंडिया की बस विजय परेड के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश की। pic.twitter.com/h6pMTdaZhD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
वानखेड़े स्टेडियम में पुलिस की तैनाती
वानखेडे़ स्टेडियम और उसके आसपास भारी संख्या में फैंस की मौजूदगी को देखते हुए स्टेडियम में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
VIDEO | Heavy police deployment at Wankhede Stadium in Mumbai, where Team India arrived earlier today after their victory parade. pic.twitter.com/lc8fCu40HB
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2024
बीसीसीआई ने विजय जुलूस के स्टार्ट होने के बाद मरीन ड्राइव और स्टेडिमय में उमड़ी सैलाब की वीडियो शेयर की है.
𝙎𝙀𝘼 𝙊𝙁 𝘽𝙇𝙐𝙀! 💙
From #TeamIndia to the fans, thank you for your unwavering support 🤗#T20WorldCup | #Champions pic.twitter.com/GaV49Kmg8s
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
मरीन ड्राइव पर जुटे लाखों फैंस
भारतीय टीम की एक झलक पाने के लिए लाखों के तादाद में क्रिकेट फैंस मुंबई के मरीन ड्राइव पर जुटे गए हैं. सभी इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे हैं. इधर, वानखेड़ स्टेडियम में भी हजारों फैंस वर्ल्ड चैंपियंस टीम का इंतजार कर रहे हैं.
#WATCH | Mumbai: Crowd gathered at Marine Drive further swells, awaiting the arrival of Team India.
The #T20WorldCup2024 champions will have a victory parade here shortly, to celebrate their victory. pic.twitter.com/GA7ugxVA4V
— ANI (@ANI) July 4, 2024
#WATCH | Cricket fever grips Mumbai as fans cheer on for Team India. The team will have a victory parade here in the city to celebrate their #T20WorldCup2024 victory. pic.twitter.com/4XHiEdoXZW
— ANI (@ANI) July 4, 2024
मरीन ड्राइव पर क्रिकेट फैंस का उमड़ा सैलाब तो मुंबई पुलिस ने लोगों से की खास अपील
भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड शुरू हो गई है.
#WATCH टी20 विश्व कप चैंपियन – टीम इंडिया ने मुंबई में अपनी विजय परेड शुरू की।
परेड का समापन वानखेड़े स्टेडियम में होगा। #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/8t2SvzNnWR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
ये भी पढ़ें- BCCI ने PM Modi को दी ‘नमो’ इंडिया लिखी हुई स्पेशल जर्सी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.