
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथ विराट कोहली (फाइल फोटो.)
ICC Champions Trophy 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, और क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है. इस बार टूर्नामेंट ‘Hybrid Models’ के तहत पाकिस्तान के तीन शहरों- कराची, लाहौर, और रावलपिंडी के अलावा दुबई में भी खेला जाएगा.
यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा जहां कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी.
दुबई पहुंची भारतीय टीम
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 15 फरवरी (शनिवार) को टीम दुबई पहुंच गई. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टीम ने उड़ान भरी थी. मुख्य कोच गौतम गंभीर, उप-कप्तान शुभमन गिल, और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली समेत अधिकांश खिलाड़ी टीम बस से एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिए और हाथ हिलाकर अपना आभार व्यक्त किया.
हाल ही में भारतीय टीम ने घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से शानदार जीत दर्ज की, जिससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. फैन्स को उम्मीद है कि भारतीय टीम पिछली साल की तरह इस बार भी आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीतने में कामयाब होगी.
रोहित-विराट (Rohit-Virat) के प्रदर्शन पर नजर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सफलता को दोहराने के लिए भारतीय टीम को अपने अनुभवी बल्लेबाजों, खासतौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुए वनडे मैचों में इन दोनों दिग्गजों ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे.
कटक में खेले गए दूसरे वनडे में रोहित ने 90 गेंदों में 119 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, जबकि अहमदाबाद में हुए तीसरे वनडे में कोहली ने 52 रन की उपयोगी पारी खेली थी.
रोहित और कोहली के लिए यह टूर्नामेंट एक खास रिकॉर्ड बनाने का भी मौका होगा. कोहली वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने से महज 37 रन दूर हैं, जबकि रोहित को 11,000 वनडे रन पूरे करने के लिए केवल 12 रन की जरूरत है. चयन समिति, जिसकी अगुवाई अजीत अगरकर कर रहे हैं, इन दोनों के प्रदर्शन पर करीबी नजर रखेगी.
📍 Touchdown Dubai! 🛬#TeamIndia have arrived for #ChampionsTrophy 🏆 2025 😎 pic.twitter.com/obWYScvOmw
— BCCI (@BCCI) February 15, 2025
इसे भी पढ़ें- बुमराह की अनुपस्थिति पर कपिल देव ने कहा- ‘प्रदर्शन टीम पर निर्भर करता है, किसी एक खिलाड़ी पर नहीं’
युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर
भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनके पास अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका होगा. उप-कप्तान शुभमन गिल अपनी बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे, जबकि चोटिल जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी. वहीं, ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती खुद को टीम का महत्वपूर्ण हथियार साबित करना चाहेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
कप्तान: रोहित शर्मा
उप-कप्तान: शुभमन गिल
टीम- विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल
- 19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (कराची)
- 20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत (दुबई)
- 21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका (कराची)
- 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (लाहौर)
- 23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत (दुबई)
- 24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड (रावलपिंडी)
- 25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (रावलपिंडी)
- 26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड (लाहौर)
- 27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (रावलपिंडी)
- 28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (लाहौर)
- 1 मार्च: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (कराची)
- 2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत (दुबई)
- 4 मार्च: सेमीफाइनल-1 (दुबई)
- 5 मार्च: सेमीफाइनल-2 (लाहौर)
- 9 मार्च: फाइनल (लाहौर, भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में)
- 10 मार्च: रिजर्व डे
इसे भी पढ़ें- 29 साल बाद पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट, विजेता टीम की इनामी राशि जानकर आप हो जाएंगे हैरान
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.