
ICC Champions Trophy Prize Money: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की वापसी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा अवसर है. 2017 के बाद पहली बार आयोजित हो रही इस प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी और विजेता टीम को शानदार $2.24 मिलियन (करीब 18.6 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी.
आईसीसी ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की इनामी राशि को 53 प्रतिशत बढ़ाकर $6.9 मिलियन (करीब 57.4 करोड़ रुपये) कर दिया है. उपविजेता टीम को $1.12 मिलियन (करीब 9.3 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को $560,000 (करीब 4.7 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे.
पुरस्कार राशि में 53% की वृद्धि
ग्रुप स्टेज में भी हर मैच का खास महत्व होगा, क्योंकि प्रत्येक जीत के लिए $34,000 (करीब 28 लाख रुपये) की इनामी राशि रखी गई है. टूर्नामेंट में पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को $350,000 (करीब 2.9 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को $140,000 (करीब 1.16 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे.
इसके अलावा, टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों को $125,000 (करीब 1 करोड़ रुपये) की गारंटीड राशि भी दी जाएगी.
पाकिस्तान की मेजबानी में ऐतिहासिक टूर्नामेंट
इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें दो ग्रुप में विभाजित होंगी और हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने इस आयोजन को क्रिकेट के लिए एक “ऐतिहासिक क्षण” करार दिया है. उन्होंने कहा,
“आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है, जो वनडे क्रिकेट के शिखर को दर्शाता है. इसमें हर मैच निर्णायक होगा और शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. बढ़ी हुई पुरस्कार राशि से यह जाहिर होता है कि आईसीसी क्रिकेट में निवेश और इसके वैश्विक प्रभाव को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.”
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अब हर चार साल में होगी
आईसीसी ने घोषणा की है कि अब से यह टूर्नामेंट हर चार साल में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा, 2027 में पहली बार आईसीसी महिला चैंपियंस ट्रॉफी भी आयोजित की जाएगी, जो टी20 फॉर्मेट में होगी.
क्रिकेट फैंस के लिए एक रोमांचक टूर्नामेंट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक आयोजन होने वाला है. न केवल पुरस्कार राशि बल्कि प्रतिष्ठा के लिहाज से भी यह टूर्नामेंट बेहद महत्वपूर्ण होगा. हर मैच का अपना अलग रोमांच होगा, और दुनिया की शीर्ष आठ वनडे टीमें क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहेंगी.
अब देखना होगा कि कौन सी टीम इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम करती है और कौन सी टीम टूर्नामेंट में इतिहास रचती है!
इसे भी पढ़ें- बुमराह की अनुपस्थिति पर कपिल देव ने कहा- ‘प्रदर्शन टीम पर निर्भर करता है, किसी एक खिलाड़ी पर नहीं’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.