फाइल फोटो
Champions Trophy 2025, India Tour of Pakistan: 2025 में होने वाला चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है. लेकिन टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए वहां जाएगी या नहीं, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है. इसी बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने के लिए नहीं जाएगी. टीम इंडिया अगर वहां खेलने के लिए नहीं जाएगी तो क्या होगा, इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना बयान दिया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि, अगर बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार करता है तो पाकिस्तान बोर्ड अन्य विकल्पों पर विचार करेगा. दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि टीम इंडिया अगले साल पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए वहां नहीं जाएगी.
पीसीबी के सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी पहले ही कह चुके हैं कि पाकिस्तान भारत के साथ तटस्थ स्थल पर सीरीज खेलने के लिए तैयार है. अगर टीम इंडिया अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने के लिए सहमत हो. इसी सूत्र ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई के सूत्र पर आधारित रिपोर्ट पर स्पष्ट विरोधाभास है. इससे पता चलता है कि क्रिकेट की बात हो तो खिलाड़ियों को घरेलू मैदानों पर एक दूसरे के खिलाफ खेलने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन भारत का पॉलिटिकल नेतृत्व है, जो ऐसा नहीं चाहता है.
ये भी पढ़ें- T20 क्रिकेट का उम्र से नहीं है कोई लेना देना, सफलता के लिए ये 3 चीजें हैं बहुत जरूरी: सौरव गांगुली