Hardik Pandya
IND vs AUS: एक्शन से भरपूर चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे में एक दूसरे को टक्कर देगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. लगभग सात महीने के बाद भारत में खेले जाने वाले विश्व कप के लिहाजा से यह सीरीज काफी अहम है. दोनों टीमें पहले वनडे में अपने नियमित कप्तानों के बिना उतरेंगी. हार्दिक पांड्या भारत का नेतृत्व करेंगे क्योंकि रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं हैं जबकि पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
AUS: स्टीव स्मिथ (C), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट, एश्टन एगर
IND: हार्दिक पंड्या (C), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
टेस्ट सीरीज पर भारत का कब्जा
घरेलू टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतकर आ रही है. 2023 में वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड और श्रीलंका पर जीत के साथ, भारत 50 ओवर के विश्व कप वर्ष में अपने जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगा.
वानखेड़े की पिच का मिजाज कैसा है?
आमतौर पर वानखेड़े की पिच सपाट होती है, जो ओस पड़ने के बाद बैटिंग के लिए अच्छी मानी जाती है. यहां पर हमें हर बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है. अब तक के आंकड़ों पर नजर डाला जाए तो इस मैदान में अब तक 27 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं जबकि गेंदबाजी करते हुए टीम ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.