Bharat Express

IND vs AUS 1st ODI: मोहाली में मोहम्मद शमी ने बरपाया कहर, झटके 5 विकेट, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों पर रोका

IND vs AUS 1st ODI: भारतीय टीम ने इस मैच के लिए पांच बदलाव किए हैं. टीम इंडिया में ऋतुराज, श्रेयस समेत 5 ख‍िलाड़‍ियों की वापसी हुई है.

ind vs aus

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (फोटो- BCCI)

India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज (शुक्रवार) मोहाली में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया का ये फैसला सही साबित हुआ जब मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम 276 रनों पर सिमट गई. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा टारगेट सेट करने से रोक दिया. भारत को इस मैच को जीतने के लिए 277 रनों का लक्ष्य मिला है.

ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद खराब रही थी और ओपनर मिच मार्श केवल 4 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. उन्हें मोहम्मद शमी ने शुभमन गिल के हाथों स्लिप में कैच कराया. हालांकि, इसके बाद डेविड वार्नर (52) ने स्टीव स्मिथ (41) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.

शमी ने किए 5 शिकार

रवींद्र जडेजा ने वार्नर को पवेलियन भेजकर ये साझेदारी तोड़ी तो शमी ने स्मिथ को चलता कर कंगारुओं को तीसरा झटका दे दिया. मार्नस लाबुशेन (39) को रवि अश्विन ने चलता किया, जबकि कैमरून ग्रीन (31) बनाकर रन आउट हो गए. वहीं जोश इंगलिश ने 45 और स्टॉयनिस 29 रनों की पारी खेली. जबकि आखिर में कप्तान पैट कमिंस ने 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर टीम को 276 रनों तक पहुंचा दिया. भारत की तरफ से शमी के 5 विकेटों के अलावा जसप्रीत बुमराह, जडेजा और अश्विन ने एक-एक विकेट लिए.

भारतीय टीम ने किए हैं 5 बदलाव

भारतीय टीम ने इस मैच के लिए पांच बदलाव किए हैं. टीम इंडिया में ऋतुराज, श्रेयस समेत 5 ख‍िलाड़‍ियों की वापसी हुई है. इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव को आराम दिया गया है. जबकि, रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Asian Games: चीन ने फिर चली चाल, अरुणाचल के 3 खिलाड़ियों को नहीं दिया वीजा, भारत ने उठाया ये कदम

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जाम्पा, सीन एबॉट

-भारत एक्सप्रेस

Also Read