Bharat Express

IND vs AUS 2nd Test: मैथ्यू हेडन ने Mitchell Starc को बताया पिंक बॉल का जादूगर

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने मैच के पहले दिन की प्रमुख घटनाओं पर चर्चा की और दूसरे दिन के लिए सुझाव दिए.

Mitchell Starc

एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन के बाद, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने मैच के पहले दिन की प्रमुख घटनाओं पर चर्चा की और दूसरे दिन के लिए सुझाव दिए.

मैथ्यू हेडन ने की मिचेल स्टार्क की तारीफ

मैथ्यू हेडन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “स्टार्क की डिलीवरी ने दाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान किया. खासकर उनकी सीम डिलीवरी, जो बल्लेबाजों के पार जाती है.”

हेडन ने यह भी माना कि पिंक बॉल के स्विंग को लेकर वे हैरान थे. उन्होंने कहा, “मैंने पहले कभी 40वें ओवर में पिंक बॉल को इतनी आक्रामक स्विंग करते नहीं देखा. यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा फायदा साबित हुआ.”

उन्होंने स्टार्क की गति और नियंत्रण को गेम-चेंजर बताया. हेडन ने कहा, “रोशनी के नीचे पिंक बॉल के साथ स्टार्क का प्रदर्शन जादू जैसा था. उनके हाथ में यह गेंद किसी हथियार की तरह लग रही थी.”

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी पर विचार

हेडन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को लेकर भी अहम बातें कहीं. उन्होंने कहा, “पहले 20 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी थोड़ी धीमी थी. ऐसा लगा कि वे गुलाबी गेंद के स्विंग होने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन जैसे ही स्कॉट बोलैंड आए और स्टंप्स के करीब गेंदबाजी करने लगे, मैच का रुख बदल गया.”

उन्होंने आगे बताया, “35वें ओवर के बाद, मिचेल स्टार्क ने गजब की गेंदबाजी की. उनकी तेज और स्विंग करती गेंदों ने भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया पहले दिन मजबूत स्थिति में दिखा.”

सुनील गावस्कर ने भारतीय गेंदबाजों को दिए सुझाव

दूसरे दिन के लिए भारतीय गेंदबाजों को सलाह देते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, “गेंदबाजों को बल्लेबाजों को खेलने पर मजबूर करना होगा. जितना हो सके, उन्हें ऑफ स्टंप के पास गेंद डालनी चाहिए.”

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “बुमराह ने पर्थ टेस्ट में लाबुशेन को सेटअप कर आउट किया था. भारतीय गेंदबाजों को ऐसी ही रणनीति अपनानी होगी. गुलाबी गेंद का सही इस्तेमाल करना जरूरी है.”

गावस्कर ने यह भी माना कि पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने पिंक बॉल का पूरा फायदा नहीं उठाया. उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरे दिन गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read