Bharat Express

IND VS AUS 3rd Test: इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत, WTC फाइनल में हुई एंट्री, सीरीज में 2-1 से आगे भारत

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से हरा दिया है.

IND vs AUS

Photo- cricket.com.au (@cricketcomau)/ Twitter

IND vs AUS 3rd TEST HIGHLIGHTS : इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से अपने नाम किया. इंदौर की पिच पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल दिखा जहां स्पिन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. मैच के तीसरे दिन मेहमान टीम को दूसरी पारी में सिर्फ 76 रनों की जरूरत है. जिसे कंगारू टीम ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मैच

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे मेहमान टीम ने तीसरे दिन लंच से पहले ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो नाथन लायन रहे जिन्होंने मैच में कुल 11 विकेट चटकाए. न केवल भारत ने इंदौर टेस्ट जीतने का मौका गंवाया बल्कि एक सुनहरा मौका भी खोया है. दरअसल, अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत लेती तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंचियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर लेती मगर अफसोस अब उन्हें चौथे टेस्ट का इंतजार करना होगा. या यूं कह लीजिए रोहित ब्रिगेड की एक गलती ने एक बार फिर WTC की गणित पेचीदा कर दी.

मैच हाइलाइट्स

तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंदौर की पिच ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब मदद की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 109 रन पर आउट हो गई. 109 के जवाब में मेहमान टीम ने 197 रन बनाए. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 88 रनों की बढ़त हासिल की. जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरे भारतीय बल्लेबाजों ने स्कोर-बोर्ड पर कुल 163 रन जोड़े. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने महज 76 रनों का छोटा लक्ष्य रखा. जब अश्विन ने पहले ही ओवर में एक बड़ा विकेट चटकाया तो भारतीय फैंस की उम्मीद जगी मगर ज्यादा देर ये उम्मीद टिकी नहीं और ऑस्ट्रेलियाई टीम को हेड और लाबुशेन की साझेदारी ने जीत दिलाई.

 

Also Read