Bharat Express

IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टेके घुटने, 188 रन पर कंगारू ऑलआउट

India vs Australia के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.

IND vs AUS

Photo- BCCI (@BCCI)/Twitter

IND vs AUS 1st ODI: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. मिचेल मार्श (81 रन) को छोड़कर कोई भी कंगारू बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भारत की ओर से सबसे खतरनाक साबित हुए. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35.4 ओवर में 118 रन बनाए.

टीम इंडिया के सामने 189 का टारगेट

हार्दिक एंड कंपनी के सामने पहले वनडे मैच को अपने नाम करने के लिए 189 रनों का टारगेट मिला है. भारत की तरफ से आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दो और कप्तान हार्दिक पांड्या, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया. पिच की बात करे तो ये टोटल काफी छोटा है और भारतीय बल्लेबाजों को यहां से जीत के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ेगा. मगर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास भी धुरंधर गेंदबाज है, ऐसे में लक्ष्य छोटा है मगर मंजिल अब भी दूर है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: मस्ती के मूड में Rohit Sharma , पत्नी के साथ लगाए ठुमके, साले की शादी में जमकर नाचे रोहित शर्मा

19 रन के अंदर खोए आखिरी 5 विकेट

देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी पांच विकेट 19 रनों के भीतर ही खो दिए. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का इसमें अहम रोल रहा जिन्होंने 3-3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

​​​​AUS: स्टीव स्मिथ (C), डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट, एश्टन एगर

IND: हार्दिक पंड्या (C), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read