IND vs AUS 5th Test:
Ind Vs Australia: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर शुक्रवार से शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय टीम के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.
रोहित ने लिया खुद को ‘आराम’ देने का फैसला
“द इंडियन एक्सप्रेस” की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा ने मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को यह सूचना दी कि वे इस निर्णायक मुकाबले में नहीं खेलेंगे. गंभीर और अगरकर ने रोहित के इस फैसले को स्वीकार कर लिया है.
रोहित का यह फैसला इस बात का संकेत हो सकता है कि मेलबर्न के बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद यह उनका आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है. आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के लिए रोहित को चयनकर्ताओं की योजना का हिस्सा नहीं माना जा रहा है.
शुभमन गिल की वापसी, राहुल और जायसवाल करेंगे ओपनिंग
रोहित की गैरमौजूदगी में टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई है, जिन्हें मेलबर्न टेस्ट में बाहर कर दिया गया था. गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे. रिषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में बरकरार रखा गया है. वहीं, चोटिल आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है.
बुमराह के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी
टीम के लिए यह टेस्ट बेहद अहम है, क्योंकि भारत को यह मैच जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर करना है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखना है. बुमराह, जिन्होंने पहले टेस्ट में टीम को जीत दिलाई थी, को एक बार फिर नेतृत्व करने का मौका मिलेगा.
रोहित के प्रदर्शन पर उठे सवाल
हाल के महीनों में रोहित का टेस्ट प्रदर्शन चिंताजनक रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पिछले तीन टेस्ट मैचों में मात्र 6.2 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि पिछले नौ टेस्ट मैचों में उनका औसत 10.93 रहा. इसके अलावा, उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे हैं, खासतौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मिली हार और मौजूदा श्रृंखला में दो हार के बाद.
गंभीर ने दिया बयान
मैच से एक दिन पहले कोच गौतम गंभीर ने रोहित के चयन पर कोई स्पष्टता नहीं दी. उन्होंने कहा, “रोहित ठीक हैं. हम पिच का मुआयना करेंगे और अंतिम ग्यारह का ऐलान कल करेंगे.”
ये भी पढ़ें:Manu Bhaker, D. Gukesh सहित 4 खिलाड़ियों को ‘खेल रत्न’, 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार
टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट न केवल सीरीज बराबर करने का, बल्कि नए नेतृत्व के साथ नई शुरुआत करने का भी अवसर होगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.