Bharat Express

IND vs BAN: चटगांव टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी, बांग्लादेश के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

IND vs BAN: टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन ड्राइविंग सीट में आ गई है. भारत ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 513 रनों का टारगेट रखा है.

Team India

Photo- BCCI (@BCCI) / Twitter

IND vs BAN Day 3 Highlights:  चटगांव टेस्ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. पहले दिन से टीम इंडिया ने इस मुकाबले पर अपना कब्जा जमाया हुआ है, जो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कायम है. केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम महज 150 रन ही जोड़ पाई. दूसरी पारी में बड़ी बढ़त के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 258 रन के स्कोर पर पारी घोषित करने का फैसला किया. अब बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य है.

पुजारा-गिल का शतक

दूसरी पारी में भारत की ओर से 2 शतक आए. पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 110 रन बनाए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली. पुजारा के लिए ये शतक बेहद खास है क्योंकि लंबे समय बाद वो इस मुकाम तक पहुंचे. जैसे ही पुजारा का 19वां शतक पूरा हुआ, कप्तान केएल राहुल ने पारी की घोषणा कर दी.

ये भी पढ़ें: Team India: ‘ऋषभ मोटे हैं’, इस पाकिस्तानी ने Rishabh Pant की फिटनेस पर उठाए सवाल

कुलदीप यादव पर होगी नजर

इस मैच में चाईनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का मैजिक शो भी दिखा. टीम को दूसरी पारी में भी उनसे काफी उम्मीदें हैं. पहली पारी में कुलदीप ने 5 विकेट चटकाए साथ ही 40 रन की अहम पारी भी खेली. बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए कुलदीप मुश्बित बनते नजर आए. ऐसे जहां मेजबान टीम के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य है, वहीं कुलदीप यादव उनकी इस मुश्किल को और बढ़ा सकते है. पहली पारी में बांग्लादेशी टीम 150 रन पर ऑलआउट हुई इसमें कुलदीप ने अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में जहां मेजबान टीम को इस गेंदबाज से सावधान रहना होगा वहीं टीम इंडिया एक बार फिर कुलदीप के मैजिक शो का इंतजार करेगी.

https://twitter.com/BCCI/status/1603706485120589825?s=20&t=J0on4EkzijixzHk2AXixrw

भारत के सामने बड़ा मौका

टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहले मैच में टीम इंडिया जीत के बेहद करीब है. वहीं दूसरा मुकाबला भी भारत अपने नाम करना चाहेगा. क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने और उम्मीद कायम रखने के लिए भारत को ये दोनों मुकाबला जीतना है. तभी जाकर अन्य टीमों के मुकाबले भारत आगे होगा क्योंकि इसके बाद विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया होगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read