Bharat Express

India vs England: रजत पाटीदार ने टेस्ट क्रिकेट में किया डेब्यू, सरफराज खान को प्लेइंग 11 में नहीं मिला मौका

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन बदलाव देखने को मिला. दूसरे टेस्ट मैच के लिए कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

Team India

टीम इंडिया (फोटो- बीसीसीआई)

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन बदलाव देखने को मिला. दूसरे टेस्ट मैच के लिए कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

हैदराबाद टेस्ट में रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हैं, जिसके बाद टीम में वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान और सौरभ कुमार को शामिल किया गया है. रजत पाटीदार का चयन पहले ही टेस्ट सीरीज के लिए टीम में हुआ था, अब उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

रजत पाटीदार ने किया डेब्यू

दूसरे टेस्ट मैच से पहले खबरें आ रही थी कि सरफराज खान और रजत पाटीदार में से किसी एक को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अब रजत पाटीदार को मौका दिया गया है. पाटीदार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला है.

अगले मैच में मिल सकता है मौका!

विशाखापट्टनम टेस्ट के लिए सरफराज खान को भारतीय टीम में शामिल किया गया था, जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि सरफराज अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें थोड़ा और इंतजार करना होगा. सरफराज खान की जगह पर दूसरे टेस्ट मैच में रजत पाटीदार को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है. अब आने वाले मैचों में सरफराज खान को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-

IND vs ENG: रविंद्र जडेजा-केएल राहुल की जगह किसे खिलाड़ी को मिलेगी एंट्री? देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच से पहले रजत पाटीदार का इंटरव्यू, क्या भारत के लिए करेंगे डेब्यू

IND vs ENG: विशाखापट्टनम टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 घोषित, ये युवा खिलाड़ी करेगा डेब्यू

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read