Bharat Express

IND W vs IRE W: विमेंस T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत, DLS मेथड से आयरलैंड को पांच रन से हराया

T20 WC: ग्रुप-बी के अपने आखिरी मैच में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ लुईस सिस्टम मैथड से पांच रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

IND W vs IRE W

Photo- BCCI Women (@BCCIWomen)/ Twitter

IND-W vs IRE-W T20 WC: विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपना आखिरी लीग मैच आयरलैंड के खिलाफ जीत लिया है. इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. स्मृति मंधाना की तूफानी पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए. जवाब में आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वहीं बारिश ने मैच में खलल डालकर भारत का काम आसान कर दिया. डकवर्थ लुईस (DLS) मेथड के तहत टीम इंडिया ने 5 रन से ये मुकाबला जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.

आयरलैंड को डकवर्थ-लुइस मेथड से 5 रन से हराया

भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए. जवाब में आयरलैंड ने 8.2 ओवर तक 54 रन बना लिए थे, तभी बारिश होने लगी. बारिश ने इस मैच का पासा लगभग पलट जरूर दिया था लेकिन टीम इंडिया DLS मेथड में 5 रन आगे थी. इसके बाद बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और टीम इंडिया ने इस मैच पर अपना कब्जा जमाया.

ये भी पढ़ें: महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की पहल, बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने 9वें सिलाई सेंटर का किया शुभारंभ

 

टीम इंडिया की नजर वर्ल्ड कप पर…

भारत ने एक बार फिर इस मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्श करते हुए लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. आयरलैंड के खिलाफ इस जीत के साथ हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम इंडिया ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. भारत से पहले इस ग्रुप से इंग्लैंड क्वालिफाई कर चुकी है.

आयरलैंड के खिलाफ खूब बरसा मंधाना का बल्‍ला

स्मृति मंधाना की शानदार पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए. मंधाना बेशक शतक के चूक गई लेकिन उन्होंने अपनी इस धमाकेदार पारी के दम पर सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदों को कायम रखा है. उन्होंने 56 गेंदो में 3 छक्के और 9 चौके की मदद से 87 रन बनाए.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read