एशिया कप (भारत बनाम नेपाल) (फोटो- @BCCI)
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत सोमवार को नेपाल से भिड़ रहा है. भारत और नेपाल के बीच यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है. इस मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फील्डिंग करने का फैसला किया. एशिया कप में अपना दूसरा मुकाबला खेल रही नेपाल की टीम ने भारत के खिलाफ तेज-तर्रार शुरूआत की. हालांकि पूरी टीम 48.2 ओवरों में 230 बनाकर ऑल आउट हो गई.
ओपनर कुशल भर्तेल (38) और आसिफ शेख (58) ने तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए. खासकर भर्तेल ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया और तेजी से रन बनाए. हालांकि शार्दूल ठाकुर ने इस साझेदारी को तोड़ा और रवींद्र जडेजा ने नेपाल को दूसरा झटका देकर रनों की रफ्तार पर कुछ हद तक अंकुश लगाया. रवींद्र जडेजा ने नेपाल के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और 10 ओवरों में 40 रन देकर उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
भारतीय गेंदबाजों ने नेपाल के मध्यक्रम की कमर तोड़ी
लगातार विकेट गिरने के कारण नेपाल रनों की रफ्तार को कायम नहीं रख सका. आसिफ और कुशल के बाद निचले क्रम में सोमपाल कामी ने 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार ले जाने में मदद की. जबकि गुलशन ने 23 और दीपेंद्र सिंह ने 29 रन बनाए.
भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो शुरू के ओवरों के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और नेपाल के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में केवल 34 रन दिए, हालांकि उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी.
मोहम्मद शमी के खाते में आया एक विकेट
इसके अलावा, हार्दिक पंड्या और शार्दूल ठाकुर ने एक-एक विकेट झटके. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलने वाले मोहम्मद शमी के खाते में एक विकेट आया. वे जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किए गए हैं, जो पारिवारिक कारणों से इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.