Bharat Express

IND VS NZ 3rd ODI: भारत ने किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे मैच में हराकर सीरीज क्लीन स्वीप कर दी है. भारत ने कीवी टीम के सामने 385 का स्कोर बनाया था, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 295 रन बना पाई.

IND vs NZ

Photo- BCCI (@BCCI)/Twitter

IND VS NZ 3rd ODI: टीम इंडिया ने वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला जीतकर कीवी टीम का सूपड़ा साफ किया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शानदार शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड के सामने 386 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 295 रन बना पाई और भारत ने 90 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया. कीवी टीम की ओर से ड्वेन कॉन्वे (138 रन) ने शतकीय पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

वनडे में भी नंबर-1 बना भारत

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया है. इस जीत का फायदा भारतीय टीम को आईसीसी रैंकिंग में हुआ है. बता दें अब वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया दुनिया की नंबर-1 टीम भी बन गई है. टी-20 में हम पहले से नंबर-1 हैं. टेस्ट में हमारी रैंकिंग नंबर-2 है.

शार्दुल ठाकुर रहे जीत के हीरो

अगर बात भारतीय गेंदबाजी की करे तो शार्दुल ठाकुर भारत के जीत के हीरो रहे. मैच में एक समय ऐसा था जब भारत पूरी तरह बैकफुट पर था. मगर शार्दुल ठाकुर ने लगातार न्यूजीलैंड को एक के बाद एक झटके दिए. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए. जबकि युजवेंद्र चहल को 2 सफलता मिली. हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक के हिस्से 1-1 विकेट आया.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read