भारत ने श्रीलंका को हराया (फोटो- BCCI)
IND vs SL 1st T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया. भारत द्वारा दिए गए 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में 170 बनाकर ही आउट हो गई.
A 43-run victory in the first T20I! 🙌#TeamIndia take a 1-0 lead in the series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Ccm4ubmWnj #SLvIND pic.twitter.com/zZ9b1TocAf
— BCCI (@BCCI) July 27, 2024
भारत ने श्रीलंका को दी शिकस्त
टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका ने धमाकेदार शुरुआत की, और पाथुम निसांका व कुसल मेंडिस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े. अर्शदीप सिंह ने कुसल मेंडिस को 45 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने 27 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली. इसके बाद कुसल परेरा और कामिंडु मेंडिस ने क्रमशः 20 और 12 रनों की पारी खेली. अक्षर पटेल ने परेरा को आउट किया और उन्होंने पथुम निसांका को भी 79 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड करके भारत को अहम सफलता दिलाई. परेरा ने 48 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के लगाए.
For leading from the front with the bat, #TeamIndia Captain Suryakumar Yadav becomes the Player of the Match 🏆👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Ccm4ubmWnj… #SLvIND | @surya_14kumar pic.twitter.com/s2LGOFsrsw
— BCCI (@BCCI) July 27, 2024
रियान पराग का शानदार प्रदर्शन
इसके बाद श्रीलंका का मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर टिक नहीं सका. भारत की ओर से रियान पराग ने 1.2 ओवर में 5 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला. इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे. भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक रन बनाते हुए 26 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली.
📸 📸
A quickfire opening start and a strong finish! 👌 👌
Summing up #TeamIndia‘s batting performance In Pics
Follow the Match ▶️ https://t.co/Ccm4ubmWnj #SLvIND pic.twitter.com/q5pAUBT0YL
— BCCI (@BCCI) July 27, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिन्दु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.
ये भी पढ़ें- Women Asia Cup: भारतीय महिला खिलाड़ियों ने नेपाल को चटाई धूल, 82 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट किया पक्का
-भारत एक्सप्रेस