यशस्वी जायसवाल (फोटो- BCCI)
IND vs WI 1st Test: अपने पहले ही मुकाबले में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी बनाने से चूक गए. टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी ने 150 रन पूरे कर लिए थे और वे अपने दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे. लेकिन अल्जारी जोसेफ की एक गेंद पर वे विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. यशस्वी जायसवाल ने 387 गेंदों की पारी में 171 रन बनाए और विराट कोहली (नाबाद 47) के साथ मिलकर 110 रनों की साझेदारी की.
दूसरे दिन के खेल में भारत 90 ओवरों में सिर्फ 232 रन ही बना सका था. पिच का मिजाज ऐसा था कि रन बनाना आसान नहीं था, साथ ही आउट फील्ड भी धीमा था. हालांकि डेब्यू मैच में यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा के शतक और दोनों के बीच पहले विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक दो विकेट पर 312 रन बना लिए थे. इसके साथ ही भारत ने 162 रन की बढ़त हासिल कर ली थी.
रोहित के साथ रिकॉर्ड साझेदारी
जायसवाल ने रोहित (103) के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की. यह भारत की तरफ से एशिया के बाहर पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. इस जोड़ी ने चेतन चौहान और सुनील गावस्कर की जोड़ी को पीछे छोड़ा जिन्होंने अगस्त 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में पहले विकेट के लिए 213 रन जोड़े थे. अथानेज की गेंद पर आउट होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली. रोहित का विकेट गिरने के बाद आए शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके और वारिकन की गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आए विराट कोहली ने यशस्वी के साथ मिलकर रन धीरे-धीरे रन बटोरना शुरू किया.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने धाकड़ बल्लेबाजी से लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, डेब्यू टेस्ट मैच में जड़ा शानदार शतक
दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज के गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए. अपने सारे रिव्यू गंवा चुकी वेस्टइंडीज की टीम को इसका नुकसान भी झेलना पड़ा. 133 रनों पर खेल रहे यशस्वी के खिलाफ केमार रोच ने बहुत जबरदस्त अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया. वेस्टइंडीज के पास रिव्यू बचा नहीं था और बॉल ट्रैकिंग में देखने से साफ पता चल रहा था कि गेंद स्टंप्स को हिट कर रही थी. इस तरह कैरेबियाई खिलाड़ियों को मायूसी ही हाथ लगी.
-भारत एक्सप्रेस