Bharat Express

Shubman Gill: वेस्टइंडीज के खिलाफ विस्फोटक पारी के साथ शुभमन गिल की फॉर्म में वापसी, युवा ओपनर ने बताया ‘सीक्रेट’

IND vs WI: गिल ने कहा कि आपकी कोशिश तेजी से रन बटोरने पर होती हैं और ऐसे में ज्यादा सोचने का वक्त नहीं होता है.

shubman gill

शुभमन गिल

Shubman Gill: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है. शनिवार को इस सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने मेजबानों को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से मात दे दी. भारत की तरफ से युवा ओपनर्स शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और कैरेबियाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. दोनों ओपनर्स के बीच 165 रनों की साझेदारी हुई.

भारत ने 179 के लक्ष्य को 18 गेंद रहते हासिल कर लिया. यशस्वी ने जहां नाबाद 84 रन बनाए, वहीं गिल ने भी 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली. शुभमन गिल ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और 5 छक्के जड़े. शुभमन के लिहाज से ये पारी काफी महत्वपूर्ण कही जा सकती है क्योंकि शुरू के तीन मैचों में गिल का बल्ला खामोश रहा था. वहीं एशिया कप से पहले युवा ओपनर का फॉर्म में वापस आना टीम मैनेजमेंट को सुकून देने वाला होगा.

पिच थोड़ी बेहतर थी- गिल

गिल का वनडे और टेस्ट में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था. ऐसे में एक मैच विनिंग पारी खेलने के बाद शुभमन ने प्रतिक्रिया दी है. अपने साथी क्रिकेटर अर्शदीप से बात करते हुए गिल ने कहा, “शुरू के तीन मैचों में मैं 10 रन भी नहीं बना पाया था. चौथे मैच में पिच थोड़ी बेहतर थी और मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता था. एक बार जब अच्छी शुरूआत मिल गई तो हम इसका अच्छा अंत करना चाहते थे.”

ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास, तोड़ डाला हिटमैन का 14 साल पुराना ये रिकॉर्ड

आज खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला

युवा ओपनर ने कहा, “टी20 इसी तरह का फॉर्मेट होता है.आपकी कोशिश तेजी से रन बटोरने पर होती हैं और ऐसे में ज्यादा सोचने का वक्त नहीं होता है. अपने बेसिक्स पर लौटना जरूरी होता है. आपको पता करना होता है कि आपसे गलती कहां पर हो रही है. आप उन तरीकों पर गौर करते हैं जब आप रन बना रहे होते थे. मेरा मानना है कि मैंने शुरू के तीनों मैचों में कोई गलती नहीं की लेकिन मैं अपने स्कोर को आगे नहीं बढ़ा सका था.” बता दें कि सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. दोनों टीमें सीरीज में 2-2 मैच जीत चुकी हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read