
India England Birmingham Test
India England Birmingham Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे दिन के लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 249 रन बना लिए हैं. हैरी ब्रूक 91 रन और जेमी स्मिथ 102 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच 150 रन से अधिक की साझेदारी हो चुकी है. जेमी स्मिथ ने अपना शतक पूरा कर लिया है. इससे पहले, मोहम्मद सिराज ने जो रूट (22 रन) और बेन स्टोक्स (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट कर इंग्लैंड को दोहरी झटका दिया था. इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 77/3 के स्कोर से की थी. भारत ने अपनी पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल के दोहरे शतक (269 रन) की बदौलत 587 रन बनाए थे.
मैच के पहले रोज इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, भारत का स्कोर 310/5 रहा. इसके बाद दूसरे दिन के मैच में भारत ने इंग्लैंड पर 510 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद इंग्लैंड पर दबाव बढ़ गया था. आइये अब जानें तीसरे दिन क्या-क्या हुआ?
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे दिन का अपडेट ( India England Test Update)
- तीसरे दिन का पहला सेशन में इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 172 रन बना डाले. लंच से ठीक पहले जैमी स्मिथ ने शतक पूरा किया.
- 4 जुलाई को दोपहर मैच शुरू हुआ. शुरुआत में जो रूट ने 18 और हैरी ब्रूक ने 30 रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाया.
- तीसरे दिन के दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने लगातार दो बॉल पर 2 विकेट ले लिए. उन्होंने जो रूट और बेन स्टोक्स को बाहर कर दिया.
- इंग्लैंड ने 25वें ओवर में 100 रन बना लिए. जैमी स्मिथ ने आकाश दीप की गेंद पर टीम का स्कोर 100 रन पर पहुंचा दिया.
- हैरी ब्रूक ने 29वें ओवर में ही अपना अर्ध सतक पूरा कर लिया. यह उनका लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक था. इससे पहले वो 99 पर आउट हो गए थे.
- 37वें ओवर में हैरी ब्रूक को जीवनदान मिल गया. जडेजा की गेंद पर ब्रुक ने ड्राइव शॉट खेला पर बॉल उनके बैट से शुभमन गिल के सिर पर जा लगी.
- 39वें ओवर पर इंग्लैंड ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इस ओवर में जैमी स्मिथ ने एक चौका और एक छक्का मारा.
- 42वें ओवर में जैमी स्मिथ बाल-बाल बच गए. उन्होंने बॉल को सामने की ओर खेला जो फॉलो-थ्रू में वॉशिंगटन सुंदर के पास पहुंची हालांकि, वो कैच नहीं पकड़ पाए.
ये रही दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन
- इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.
- भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
पहला दिन मैच में क्या हुआ? (India England Test First Day)
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. क्रिस वोक्स ने पारी का पहला विकेट लिया और केएल राहुल और नीतीश रेड्डी को भी पवेलियन भेजा, दोनों बोल्ड हुए. बेन स्टोक्स ने यशस्वी जायसवाल को कॉट बिहाइंड कराया, जबकि शोएब बशीर ने ऋषभ पंत को पवेलियन भेजा. ब्रायडन कार्स ने करुण नायर को आउट कर इंग्लैंड को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की और कई महत्वपूर्ण विकेट लिए.
दूसरे दिन मैच में क्या हुआ? (India England Test Second Day)
बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर 510 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 77 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. भारत की मजबूत स्थिति के कारण इंग्लैंड पर दबाव बढ़ गया था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.