Bharat Express

भारत पहली बार घर में हुआ White Wash, New Zealand से मिली इस हार ने WTC फाइनल के लिए बढ़ाई टीम की मुसीबतें

भारतीय टीम 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लंच के बाद मात्र 121 रन पर ढेर हो गयी और उसे 25 रन से हार का सामना करना पड़ा.

IND Vs NZ Test Match

भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारतीय टीम 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लंच के बाद मात्र 121 रन पर ढेर हो गयी और उसे 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह पहली बार हुआ है जब भारत घर पर टेस्ट सीरीज़ 3-0 से हारा है. 65 सीरीज़ बाद भारत इस स्थिति में पहुंचा है. न्यूज़ीलैड ने इतिहास रच दिया है. वो भी उस टीम के ख़िलाफ़ इतिहास रचा है जिसे बड़े बड़े सूरमा घर पर टेस्ट सीरीज़ में नहीं हरा पाए थे.

ऋषभ पंत ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 64 रन बनाये जबकि वाशिंगटन सुन्दर ने 12 रन बनाये लेकिन स्पिनिंग ट्रैक पर दूसरे बल्लेबाजों के समर्पण के कारण भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

एजाज पटेल बने टीम इंडिया के लिए विलेन

न्यूज़ीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 57 रन पर छह विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. ग्लेन फिलिप्स ने 42 रन पर तीन विकेट लेकर उन्हें अच्छा सहयोग दिया. पटेल ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और इस तरह उन्होंने मैच में कुल 11 विकेट हासिल किये.

WTC तालिका में दूसरे स्थान पर लुढ़की भारतीय टीम

इस हार के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) अंक तालिका में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. फ़िलहाल भारत की इस स्थिति के बारे में शायद न्यूज़ीलैंड के प्रशंसकों तक ने नहीं सोचा होगा. न्यूज़ीलैंड ख़ुद श्रीलंका से हार कर आई थी लेकिन उन्होंने भारत को ऐसी कड़वी याद दी जिसे भारतीय टीम और भारतीय प्रशंसक भुला नहीं पाएंगे.

..तो अब एक हार भी पड़ेगी महंगी

इंडियन टीम ने अब तक 14 मैचों में 8 जीत, 5 हार और 1 ड्रॉ से 98 अंक जोड़े हैं. उसका अंक प्रतिशत 58.33 है.  भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में चार टेस्ट जीतने होंगे और एक मुकाबले को ड्रॉ कराना होगा. अगर भारतीय टीम एक भी मैच हारती है तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.

फाइनल की राह

ऑस्ट्रेलिया–  सात में से 5 जीतने पर
भारत–  पांच में चार जीत और एक ड्रॉ
श्रीलंका– चार में से चार जीतने पर
न्यूजीलैंड– 3 में से 3 जीतने पर*
साउथ अफ्रीका– 4 में से 4 जीतने पर

(समाचार एजेंसी आएएनएस की फीड के साथ)

-भारत एक्सप्रेस

Also Read