New Zealand
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में भारत को 359 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था, जिसे टीम पूरा नहीं कर सकी. भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना पाई और मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गया. इस हार के साथ ही भारत ने यह टेस्ट सीरीज भी गंवा दी.न्यूजीलैंड पहली बार भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुआ है. इससे पहले बेंगलुरु टेस्ट में भी भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
12 साल बाद घरेलू सीरीज में हार
भारतीय टीम ने 12 साल बाद अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी है.इससे पहले, दिसंबर 2012 में इंग्लैंड ने भारत को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था.इसके बाद भारतीय टीम लगातार 18 टेस्ट सीरीज अपने घर में जीतती आ रही थी, लेकिन इस बार न्यूजीलैंड ने इस सिलसिले को तोड़ दिया. न्यूजीलैंड से पहले, इंग्लैंड ने 2012 में भारत को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया था. तब से भारतीय टीम अपने घर में लगातार जीत रही थी, लेकिन इस बार न्यूजीलैंड ने उनके विजयी रथ पर विराम लगा दिया.
भारत के नाम है लगातार घरेलू सीरीज जीत का रिकॉर्ड
भारत ने अपने घर में लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीतकर एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया था. इस मामले में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने लगातार 10 घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने घर में यह उपलब्धि दो बार हासिल की है. पहली बार उन्होंने नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक और दूसरी बार जुलाई 2004 से नवंबर 2008 तक लगातार 10 सीरीज जीती थीं.
टीम | लगातार घरेलू टेस्ट सीरीज जीत | कब से | कब तक |
भारत | 18 | फरवरी 2013 | मार्च 2024 |
ऑस्ट्रेलिया | 10 | नवंबर 1994 | नवंबर 2000 |
ऑस्ट्रेलिया | 10 | जुलाई 2004 | नवंबर 2008 |
वेस्टइंडीज | 8 | मार्च 1976 | फरवरी 1986 |
वेस्टइंडीज | 7 | मार्च 1998 | नवंबर 2001 |
साउथ अफ्रीका | 7 | मई 2009 | मई 2012 |
पुणे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों की नाकामी
पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम पहली पारी में केवल 156 रन पर ढेर हो गई.दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 255 रन बनाकर भारत के सामने 359 रनों का मुश्किल लक्ष्य खड़ा किया. यशस्वी जायसवाल ने 77 रन बनाए, लेकिन अन्य भारतीय बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. मिचेल सेंटनर की शानदार गेंदबाजी ने भारतीय टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया, जिससे टीम दबाव में आ गई और लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई.
New Zealand stir up the race to the #WTC25 Final with a historic win over India in Pune 👀 #INDvNZ | Read on 👇https://t.co/0QYbooJJlB
— ICC (@ICC) October 26, 2024
भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.
ये भी पढ़ें- Manika Batra ने रचा इतिहास, WTT चैंपियंस इवेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनीं
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.