Bharat Express

Asian Games 2023 में भारत ने बनाया कीर्तिमान, 100 मेडल कंफर्म, बदला 72 साल का इतिहास

Asian Games 2023 में भारत ने अबतक 95 मेडल जीत चुके हैं. भारतीय दल इस बार 100 मेडल जीतने के पूराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है.

Asian Games

Asian Games: चीन के हांगझाऊ में 19वां एशियाई गेम्स चल रहा है. जिसका आज 14वां दिन है. जिसमें कई देश के खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय दल भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 95 मेडल जीत चुके हैं. वहीं एशियन गेम्स में भारत के 100 मेडल पक्के हो गए हैं. मेडल जीतने का ये आंकड़ा पिछले कई दशक से भारत पार नहीं कर पाया था. इस बार भारत 72 वर्ष पुराना इतिहास बदलने जा रहा है.

भारत ने तोड़ा सदियों पुराना इतिहास

एशियन गेम्स में भारतीय दल 13वें दिन तक कुल 95 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इसके अलावा-कई अलग-अलग इवेंट्स में भारत के 9 मेडल लगभग पक्के हो गए हैं. अगर ये सभी मेडल भारत जीत जाता है तो 100 मेडल का आंकड़ा पार हो जाएगा और भारत के लिए ये एक नया कीर्तिमान होगा.

अब तक जीत चुके हैं 95 पदक

भारत के खिलाड़ियों ने अभी तक जो 95 पदक जीते हैं उनमें 22 स्वर्ण, 34 रजत और 39 कांस्य पदक शामिल है. शुक्रवार को गेस्स के 13वें दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. इसके साथ ही भारत के पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी सीट सुरक्षित कर ली है.

शुक्रवार को भारतीय महिला कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में नेपाल पर शानदार जीत दर्ज की है. भारत के महिला कबड्डी टीम ने 61-17 से जीत दर्ज की, जिसके चलते अब उन्हें फाइनल में जगह मिल गई है. अब भारत को कबड्डी में भी एक मेडल पक्के हो गए हैं.

बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया

एशियन गेम्स में मेंस पुरुष क्रिकेट की बात की जाए तो भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल मुकाबले में गोल्ड के लिए भारत का मुकाबला अफगानिस्तान की टीम से होगा. अगर भारत यहां जीत दर्ज करती है तो यहां भी एक गोल्ड हासिल हो जाएगा.

भारत ने फाइनल में बनाई जगह

शुक्रवार को पुरुष क्रिकेट में दो सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में भारत ने जीत दर्ज की. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान की टीम को हराकर फाइनल में पहुंच गई है. अब भारत का मुकाबला फाइनल में अफगानिस्तान की टीम से होगा.

Also Read