क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) के अध्यक्ष महंतेश जी. किवादासन्नावर ने पाकिस्तानी मीडिया पर यह कहकर “अनावश्यक भ्रम” पैदा करने का आरोप लगाया कि भारत से अगले साल नवंबर में होने वाले नेत्रहीन महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार छीन लिए गए हैं.
कई पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट्स ने रिपोर्ट की है कि भारत के नेत्रहीन महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार रद्द कर दिए गए हैं, क्योंकि देश ने ‘चल रहे नेत्रहीन पुरुष टी20 विश्व कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने’ का फैसला किया है.
यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चल रही अराजकता के बीच आया है, जहां बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया कि केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं मिलने के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी.
किवादासन्नवर ने ‘आईएएनएस’ को फोन पर बताया, “यह गलत खबर है. हमने पिछले साल ही मेजबानी के अधिकार जीते हैं. हमने एजीएम में अभी-अभी कार्यप्रणाली पर चर्चा की है. पाकिस्तान का महिला विश्व कप से कोई लेना-देना नहीं है. अगर भारत सरकार हमें पाकिस्तान को भारत में आयोजित करने की अनुमति देती है, तो यह भारत में ही आयोजित किया जाएगा. अन्यथा, हम भारत के साथ नेपाल या श्रीलंका में इसे आयोजित करने के लिए हाइब्रिड मॉडल की संभावना तलाश रहे हैं.”
सोमवार को पाकिस्तान के मुल्तान में आयोजित विश्व दृष्टिहीन क्रिकेट परिषद (डब्ल्यूबीसीसी) की 26वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि “भारत नवंबर 2025 में दृष्टिहीनों के लिए पहली बार महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा, जिसमें तटस्थ स्थल या हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा.”
ये भी पढ़ें- Khelo India योजना के तहत 2781 एथलीटों की हुई पहचान, वैश्विक खेल प्रदर्शन में हुआ सुधार: Sports Minister
किवादासन्नवर ने कहा, “पाकिस्तानी मीडिया को अपना मुंह बंद रखना चाहिए और गलत खबरें साझा करना बंद कर देना चाहिए. उन्हें भ्रम पैदा करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि अगर ऐसा है, तो भारत विश्व कप सहित किसी भी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं करेगा.” इससे पहले, भारत ने पाकिस्तान में खेले जा रहे पुरुष टी-20 ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप के चौथे संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया था, क्योंकि वह टीम को पाकिस्तान जाने के लिए भारत सरकार से मंजूरी नहीं दिला पाया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.