Ravindra Jadeja
India vs Australia: टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दूसरे मैच में अपना 250वां टेस्ट विकेट लेने के लिए उस्मान ख्वाजा को आउट किया. जडेजा 250 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बन गए. सबसे तेज इस लैंडमार्क तक पहुंचने के मामले में जडेजा केवल रविचंद्रन अश्विन से पीछे हैं. वह कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और अश्विन के बाद टेस्ट क्रिकेट में इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय बन गए हैं.
कैसा रहा है जडेजा का अब तक का सफर
जडेजा ने साल 2012 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उसके बाद से उन्होंने अब तक 62 टेस्ट की 117 पारियों में 24.38 की औसत से 250 विकेट ले लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 बार 5 विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट लिए हैं.
Milestone 🚨 – @imjadeja becomes the fastest Indian and second fastest in world cricket to 250 Test wickets and 2500 Test runs 🫡🫡#INDvAUS pic.twitter.com/FjpuOuFbOK
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
जडेजा के लिए यादगार कमबैक
बीते कुछ महीने जडेजा के लिए ज्यादा अच्छे नहीं रहे. वो चोट के कारण काफी समय तक खेल से दूर रहे हैं. आपको बता दें जडेजा की पिछले साल अगस्त में घुटने की सर्जरी हुई थी. इसके बाद वह करीब छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे. मगर पहले नागपुर और अब दिल्ली में भी जडेजा टीम में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
263 रन पर सिमटी कंगारू टीम की पहली पारी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय अटैक के आगे संघर्ष करते नजर आए. आलम ये रहा कि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 263 रन के स्कोर पर पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले सिमट गई. भारत की ओर से मोहम्मद शमी (4 विकेट), रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने भी 3-3 विकेट लिए.
Innings Break!
Australia are all out for 263 in the first innings.
4️⃣ wickets for @MdShami11 👌🏻
3️⃣ wickets apiece for @ashwinravi99 & @imjadeja 👍🏻Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8 #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/RZvGJjsMvo
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
शमी के तूफान के आगे फ्लॉप कंगारू
टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार टीम में अपनी अहम भूमिका को निभाते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम भारतीय बॉलर्स के आगे फेल नज़र आई. इस पारी में मोहम्मद शमी ने 4, रविचंद्रन अश्विन ने 3 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.